बुद्ध जयंती पर पहली बार कुशीनगर आएंगे प्रधानमंत्री मोदी, बौद्ध जगत में छाया हर्ष
बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर पीएम मोदी के प्रथम आगमन को लेकर बौद्ध भिक्षुओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। उनका कहना है कि बुद्ध सबके हैं और सभी बुद्ध के हैं और पीएम मोदी बुद्ध के सिखाए मार्ग पर दुनिया को चलाने की कोशिश कर रहे हैं।
By Pragati ChandEdited By: Updated: Sat, 14 May 2022 07:50 AM (IST)
कुशीनगर, अनिल त्रिपाठी। यूं तो गौतम बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम सहित कई देशों के राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री आते रहे हैं। यह पहला अवसर होगा जब 2566 वीं बुद्ध जयंती को यादगार बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां आ रहे हैं।
दुनिया भर में मनाते हैं बुद्ध पूर्णिमा: बुद्ध पूर्णिमा को वैश्विक बौद्ध जगत में विशेष महत्व प्राप्त है। दरअसल, इस तिथि को लुंबिनी में बुद्ध का जन्म हुआ था। बुद्ध को निर्वाण भी इसी तिथि को प्राप्त हुआ और बोधगया में ज्ञान की प्राप्ति भी पूर्णिमा तिथि को ही हुई थी। बौद्ध धर्मगुरुओं ने इसे त्रिविध पावन बुद्ध पूर्णिमा का नाम दिया। दुनिया भर के बौद्ध अनुयायी इस तिथि को पर्व के रूप में मनाते हैं और विविध प्रकार के आयोजन करते हैं।
कुशीनगर में धूमधान से मनेगी जयंती: कुशीनगर में भी बुद्ध जयंती समारोहपूर्वक मनाई जाती रही है। म्यांमार, थाईलैंड, श्रीलंका, जापान, कोरिया, भूटान, वियतनाम, इंडोनेशिया के बौद्ध विहार यहां स्थित है। इन देशों के बौद्ध भिक्षु समारोह में शामिल होते हैं। महापरिनिर्वाण मन्दिर समेत सभी बौद्ध विहारों में कई दिन पूर्व से ही विविध अनुष्ठान शुरू हो जाते हैं। बुद्ध जयंती समारोह में प्रदेश के मंत्री से लगायत उच्च अधिकारी, विदेशी राजनयिक शामिल होते रहे हैं। किंतु यह पहला अवसर है जब इस पावन तिथि को महापरिनिर्वाण भूमि पर देश के प्रधानमंत्री के कदम पड़ेंगे।
बौद्ध भिक्षुओं में खुशी की लहर: दुद्ध जयंती पर प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर बौद्ध भिक्षु खुशी से फुले नहीं समा रहे। श्रीलंकाई बौद्ध भिक्षु अस्स जी महाथेरो का कहना है बुद्ध सबके हैं और सभी बुद्ध के हैं। बुद्ध ने दुनिया को शांति से अहिंसा के मार्ग पर चलना सिखाया। आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उस मार्ग पर दुनिया को ले चलने की कोशिश कर रहे हैं। निश्चित रूप से बुद्ध का समूचे बौद्ध जगत का आर्शीवाद उन्हें प्राप्त होगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।