Move to Jagran APP

रेलवे के प्वाइंट मैन भी अब बन सकेंगे सहायक स्टेशन मास्टर, एनईआर में शुरू हुई प्रमोशन की प्रक्रिया

रेलवे ने प्वाइंट मैन पद पर काम कर रहे कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया अब। अब प्वाइंटमेन को भी सहायक स्टेशन मास्टर बनने का मौका मिलेगा। रेलवे बोर्ड के दिशा-निर्देश पर पूर्वोत्तर रेलवे ने पदोन्नति की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

By Jagran NewsEdited By: Pradeep SrivastavaUpdated: Wed, 12 Oct 2022 11:02 AM (IST)
Hero Image
रेलवे के प्वाइंट मैन भी अब सहायक स्टेशन मास्टर बन सकेंगे। - प्रतीकात्मक तस्वीर
गोरखपुर, जागरण संवाददाता। पूर्वोत्तर रेलवे के स्टेशन यार्डों में ट्रेनों का प्वाइंट बदलने का कार्य करने वाले प्वाइंट मैन चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अब सहायक स्टेशन मास्टर बन सकेंगे। 1800 से 1900 ग्रेड पे पर तैनात प्वाइंट मैन भी 4200 ग्रेड पर विभागीय पदोन्नति पा सकेंगे। इसके लिए उन्हें लिखित परीक्षा पास करनी होगी। रेलवे बोर्ड के दिशा-निर्देश पर पूर्वोत्तर रेलवे ने पदोन्नति की प्रक्रिया शुरू कर दी है। शीघ्र ही प्वाइंट मैन का प्रमोशन होगा।

लखनऊ मंडल प्रशासन ने शुरू की 56 पदों पर पदोन्नति की प्रक्रिया

लखनऊ मंडल प्रशासन ने 25 प्रतिशत विभागीय पदोन्नति कोटा के अंतर्गत 56 पदों पर पदोन्नति के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। जिसमें सामान्य जाति के लिए 31, अनसूचित जाति के लिए 17 और अनुसूचित जनजाति के लिए आठ पद आरक्षित हैं। सामान्य के लिए 45 वर्ष व अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए 50 वर्ष से अधिक की उम्र नहीं होनी चाहिए। हाईस्कूल पास पांव वर्ष तक सेवा पूरी करने वाली कर्मचारी भी आवेदन कर सकते हैं। पदोन्नति पाने के लिए प्वाइंट मैनों को लिखित परीक्षा देनी होगी। परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को ही पदोन्नति मिलेगी।

कई सुविधाएं भी मिलेंगी

पदोन्नति के बाद चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सहायक स्टेशन मास्टर की भूमिका में आ जाएंगे। पदोन्नति के साथ आर्थिक लाभ तो मिलेगा ही अतिरिक्त सुविधाएं भी मिलनी शुरू हो जाएंगी। शयनयान और वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में यात्रा करने वाली कर्मचारियों को पे ग्रेड बढ़ते ही वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के पास मिलने शुरू हो जाएंगे। रेलकर्मी ही नहीं उनके स्वजन भी इसका लाभ उठा सकेंगे।

नरमू ने किया स्वागत

एनई रेलवे मजदूर यूनियन (नरमू) ने रेलवे प्रशासन की इस पहल का स्वागत किया है। यूनियन के महामंत्री केएल गुप्ता ने रेलवे प्रशासन के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए कहा है कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की ही नहीं बल्कि उनके स्वजन की भी दशा बदल जाएगी। यूनियन प्वाइंट मैनों की पदोन्नति के लिए यूनियन ने महाप्रबंधक के साथ आयोजित स्थाई वार्ता तंत्र (पीएनएम) की बैठक में प्रमुखता से उठाया था। उन्होंने लखनऊ मंडल के अधीन आने वाली प्वाइंट मैनों से अपील की है कि वे अंतिम तिथि सात नवंबर तक आवेदन कर और परीक्षा की तैयारी में जुट जाएं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।