Move to Jagran APP

गोरखपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद, मनबढ़ों ने सिपाही को किया अगवा, एक आरोपित गिरफ्तार

शादी समारोह के दौरान मारपीट की सूचना पर बीच-बचाव करने गए टीपीनगर चौकी पर तैनात सिपाही को ही मनबढ़ों ने अगवा कर लिया। सिपाही ने किसी तरह गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। मामले में एक आरोपित गिरफ्तार किया गया है जबकि अन्य की तलाश जारी है।

By Pragati ChandEdited By: Updated: Tue, 12 Jul 2022 07:04 PM (IST)
Hero Image
पुलिस के गिरफ्त में सिपाही को अगवा करने का आरोपित। जागरण-
गोरखपुर, जागरण संवाददाता। गोरखपुर जिले में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि मारपीट कर रहे मनबढ़ों ने बीच- बचाव करने पहुंचे राजघाट थाने के सिपाही को अगवा कर लिया। छात्रसंघ चौराहा पर सिपाही ने गाड़ी से कूदकर खुद को बचाया। गाड़ी नंबर के आधार पर अज्ञात युवकों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा, बलवा, मारपीट व धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही कैंट पुलिस ने मंगलवार की सुबह आजमगढ़ जिले के रहने वाले एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात में शामिल अन्य आरोपितों की तलाश चल रही है।

ये है पूरा मामला: प्रभारी निरीक्षक थाना कैंट शशिभूषण राय ने बताया कि नौ जुलाई को आजमगढ़ से बेतियाहाता में बरात आई थी। रात में 10 बजे बरात आए मनबढ़ युवक प्रेमचंद पार्क के पास मारपीट कर रहे थे। सूचना मिलने पर टीपीनगर चौकी पर तैनात सिपाही मंगलदीप यादव अपने सहयोगी सिपाही देवेंद्र यादव, अर्जुन शर्मा व अशोक यादव के साथ मौके पर पहुंचे। बीच- बचाव करने की कोशिश करने पर मारपीट कर रहे मनबढ़ों ने मंगलदीप को खींचकर अपने मालवाहक टेंपो में बैठा लिया। पकड़कर पीटने के बाद अपने साथ ले जाने लगे।

सिपाही ने गाड़ी से कूदकर जान बचाई: सिपाही ने छात्रसंघ चौराहे पर मौका मिलते ही गाड़ी से कूदकर जान बचाई। गाड़ी नंबर के आधार पर अपहरण की कोशिश, सरकारी कार्य में बाधा, बलवा, धमकी देने का छह अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही थी।

आजमगढ़ की है घटना में इस्तेमाल गाड़ी: छानबीन में जानकारी मिली कि घटना में इस्तेमाल गाड़ी आजमगढ़ जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र के मातवरगंज निवासी उमेश साहनी की है। वह घटना के समय मौजूद था। मंगलवार की सुबह आरोपित को बेतियाहाता के पास गिरफ्तार कर लिया गया। वारदात में शामिल अन्य आरोपितों की पहचान हो गई है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।