Gorakhpur News: भू-माफिया कमलेश पर एम्स थाने में 14.50 लाख रुपये की ठगी का एक और मुकदमा दर्ज, ये है पूरा मामला
Gorakhpur Crime News भू- माफिया कमलेश यादव के खिलाफ अबतक 17 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। जबकि सात शिकायतों की पुलिस जांच कर रही है। एम्स थाने की पुलिस ने उस पर जालसाजी का एक और मुकदमा दर्ज किया है। भू- माफिया ने 14.50 लाख रुपये लेकर दूसरे को जमीन का मालिक बनाकर बैनामा करा दिया था। एसपी सिटी के निर्देश पर मुकदमे की कार्रवाई की गई है।
By Jagran NewsEdited By: Pragati ChandUpdated: Sat, 09 Sep 2023 11:38 AM (IST)
गोरखपुर, जागरण संवाददाता। भू-माफिया कमलेश यादव पर गुरुवार को एम्स थाने की पुलिस ने जालसाजी का एक और मुकदमा दर्ज किया। इसने 14.50 लाख रुपये लेकर दूसरे को जमीन का मालिक बनाकर बैनामा करा दिया था। पीड़ित की शिकायत मिलने पर एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई के निर्देश पर पुलिस ने कार्रवाई की। इसके साथ माफिया पर अब तक 17 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। सात और शिकायतों की जांच चल रही है।
यह है पूरा मामला
भू-माफिया को पुलिस उसके पुरुष व महिला साथी के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। मऊ के अमीला की रहने वाली पुष्पा प्रजापति ने एसपी सिटी को बताया कि बहरामपुर, कुसम्ही के रहने वाले कमलेश यादव ने वर्ष 2019 में चौरी चौरा के रुद्रापुर में जमीन दिखाई थी। पसंद आने के बाद 14.50 लाख रुपये में सौदा तय हुआ।
पीड़िता ने बताया कि उसने आरोपित की फर्म मां विंध्यवासिनी ट्रेडर्स के नाम से 50 हजार, दो लाख, तीन लाख, सात लाख और दो लाख के चेक दिए। कुछ दिनों बाद आरोपित ने दो लाख का एक चेक वापस कर दिया। कहा कि इसका हस्ताक्षर नहीं मिल रहा है। बाद में उसने यह रुपये अजय कुमार शर्मा के खाते में भिजवाया। इसके बाद कमलेश ने अजय से जमीन का बैनामा करा दिया। जमीन पर मकान बनवाकर परिवार के साथ रहने लगी। इसी बीच पता चला कि आरोपित ने दूसरे को जमीन मालिक बनाकर बैनामा कराया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।