Move to Jagran APP

एक गलती और थानेदार ने गंवा दी नौकरी, जिस थाने पर था तैनात, वहीं की पुलिस ने भेजा जेल; जानिए क्‍या है पूरा मामला

व्यापारी के 50 लाख रुपये हड़पने वाले निलंबित दारोगा के आवास से साेमवार की देर रात कोतवाली थाना पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने 44 लाख रुपये बरामद किए। व्यापारी की तहरीर पर मंगलवार की सुबह चोरीजालसाजी कर रुपये हड़पनेधमकी व भ्रष्टाचार करने का मुकदमा दर्ज कर बलिया के रहने वाले आरोपित दारोगा आलोक सिंह व गोरखनाथ क्षेत्र में रहने वाले उसके साथी प्रिंस को गिरफ्तार कर लिया।

By Satish pandey Edited By: Vivek Shukla Updated: Wed, 10 Apr 2024 08:09 AM (IST)
Hero Image
आरोपी दारोगा तीन दिन से बेनीगंज पुलिस चौकी में ही रुपये रखकर उसे खपाने की योजना बना रहा था।
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। वारदात को अंजाम देने के बाद दारोगा तीन दिन से बेनीगंज पुलिस चौकी में ही रुपये रखकर उसे खपाने की योजना बना रहा था। इस बीच व्यापारी जब भी रुपये वापस करने की अर्जी लेकर आया जेल भेजने की धमकी देकर लौटा देता। डर की वजह से तीन दिन तक पीड़ित व्यापारी चुप रहा। भेद खुलने पर उसी कोतवाली थाने से जेल भेजा गया जहां वह जनसुनवाई करता था।

सोमवार को घटना की जानकारी होने पर एसपी सिटी पुलिस चौकी पर पहुंचे। घटना के संबंध में पूछताछ करने पर आलोक सिंह ने इन्कार कर दिया। व्यापारी नवीन श्रीवास्तव पर साजिश रचने का आरोप लगाते हुए बताया कि जालसाजी के एक मुकदमे में वह पैरवी कर रहे थे।

इसे भी पढ़ें- बादल के छाने से सूरज के तेवर हुए ढीले, इस शहर में पांच दिनों तक होगी बारिश, जानिए पूरे यूपी के मौसम का हाल

बात न मानने पर झूठा आरोप लगाकर बदनाम कर रहे हैं, लेकिन सिपाहियों से बात की गई तो उन्होंने भेद खुल गया। उन्होंने चेकिंग में रुपये पकड़े जाने की पुष्टि कर दी। इसके बाद दारोगा को हिरासत में लेकर एसपी सिटी ने सख्ती दिखाई तो अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।

नवीन श्रीवास्तव को चौकी पर बुलाकर आमना-सामना कराने के बाद पूरे घटनाक्रम से पर्दा उठ गया। सख्ती दिखाने पर दारोगा ने पुलिस चौकी के अंदर स्थित अपने आवास से रुपये बरामद कराए।

इसे भी पढ़ें- निलंबित दारोगा 44 लाख के साथ गिरफ्तार, रुपये के लालच में कर दी ऐसी गलती, भेजा गया जेल

एसएसपी के निर्देश पर कोतवाली थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर निलंबित किए गए पूर्व चौकी प्रभारी आलोक सिंह व उसके सहयोगी प्रिंस श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।