Move to Jagran APP

गोरखपुर के रास्ते दिल्ली के लिए चलेंगी पूजा स्पेशल ट्रेनें, आसान होगा यात्रियों का सफर- यहां पढ़ें शेड्यूल

दीपावला व छठ पर्व पर ट्रेनों में होने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने पूजा स्पेशल ट्रेनों को चलाने का एलान किया है। इसके तहत गोरखपुर के रास्ते दरभंगा व मुजफ्फरपुर से दिल्ली के लिए पूजा स्पेशल ट्रेनें चलेंगी।

By Jagran NewsEdited By: Pragati ChandPublished: Sat, 08 Oct 2022 10:38 AM (IST)Updated: Sat, 08 Oct 2022 10:38 AM (IST)
त्योहारों पर आसान होगा रेल यात्रियों का सफर। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। दीपावली और छठ पर्व के दौरान गोरखपुर के रास्ते दरभंगा और मुजफ्फरपुर से दिल्ली के लिए पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने दो जोड़ी पूजा स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनों की घोषणा कर दी है। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार 04012/04011 नंबर की नई दिल्ली- दरभंगा- नई दिल्ली द्विसाप्ताहिक पूजा स्पेशल 17 अक्टूबर से 11 नवम्बर तक आठ फेरा में चलाई जाएगी। 04048/04047 नंबर की आनन्द विहार टर्मिनस- मुजफ्फरपुर- आनन्द विहार टर्मिनस पूजा स्पेशल 20 और 21 अक्टूबर को एक फेरा में चलाई जाएगी।

यह है पूजा स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल

  • 04012 नंबर की नई दिल्ली- दरभंगा द्विसाप्ताहिक पूजा स्पेशल 17 अक्टूबर से 10 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को शाम 07.25 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन मुरादाबाद, लखनऊ होते हुए दूसरे दिन गोरखपुर से सुबह 09.15 बजे छूटकर नरकटियागंज के रास्ते शाम 04.00 बजे दरभंगा पहुंचेगी।
  • 04011 नंबर की दरभंगा-नई दिल्ली द्विसाप्ताहिक पूजा स्पेशल 18 अक्टूबर से 11 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को शाम 06.00 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन नरकटियागंज के रास्ते गोरखपुर से रात 01.45 बजे छूटकर लखनऊ और बरेली होते हुए दूसरे दिन शाम 04.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
  • 04048 नंबर की आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर पूजा स्पेशल 20 अक्टूबर को दोपहर 12.00 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन मुरादाबाद होते हुए गोरखपुर से दूसरे दिन सुबह 04.45 बजे छूटकर छपरा होते हुए 10.25 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।
  • 04047 नंबर की मुजफ्फरपुर- आनन्द विहार टर्मिनस पूजा स्पेशल 21 अक्टूबर को दोपहर 01.00 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन छपरा होते हुए गोरखपुर से शाम 06.45 बजे छूटकर लखनऊ और चंदौसी होते हुए दूसरे दिन सुबह 10.10 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी।

गोरखपुर- नकहा के बीच रेल फ्रैक्चर, कासन पर चली ट्रेनें

पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल स्थित गोरखपुर-नकहा रूट पर शुक्रवार की रात रेल फ्रैक्चर (पटरी का टूटना) हो गया। इसके चलते ट्रेनों का संचालन करीब एक घंटे तक प्रभावित रहा। इस दौरान ट्रेनों को कासन (नियंत्रित कर) पर चलाया गया। देर रात फ्रैक्चर सही हुआ तो ट्रेनों का संचालन सामान्य हो गया। जानकारों के अनुसार रात कंट्रोल रूम को 08.30 बजे के आसपास रेल फ्रैक्चर की सूचना मिली। जानकारी होते ही ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया। हालांकि, इस दौरान यात्री ट्रेनें नहीं थीं ऐसे में अधिकतर मालगाड़ियों का संचालन ही प्रभावित हुआ।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.