Varanasi News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगले सप्ताह आ सकते हैं काशी, जनसभा को कर सकते हैं संबोधित
इसमें एसपीजी के डीआइजी ने सुरक्षा से जुड़े बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की। टर्मिनल भवन रनवे प्रधानमंत्री के आगमन की दृष्टिगत प्रशासनिक मशीनरी सतर्क हो गई है। एप्रन आदि का निरीक्षण-परीक्षण भी किया। बैठक में डीसीपी गोमती ज़ोन मनीष कुमार शांडिल्य एसडीएम पिंडरा प्रतिभा मिश्रा एयरपोर्ट निदेशक पुनीत गुप्ता एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार सीआइएसएफ के सीनियर कमांडेंट अजय कुमार समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी थे।
जागरण संवाददाता, वाराणसी। प्रधानमंत्री पद की तीसरी बार शपथ लेने के बाद नरेन्द्र मोदी 11-12 जून को काशी आ सकते हैं। अभी कोई प्रोटोकाल तो नहीं आया है लेकिन एसपीजी आगमन के दृष्टिगत मौका मुआयना कर रही है। यह भी कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री काशी आगमन पर बाबा विश्वनाथ का दर्शन करेंगे और जनसभा में काशीवासियों को संबोधित भी करेंगे।
दूसरी तरफ, प्रधानमंत्री के आगमन की दृष्टिगत प्रशासनिक मशीनरी सतर्क हो गई है। हालांकि प्रशासन की ओर से 10 जून को आगमन के मद्देनजर तैयारी कर रही है। लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन सभागार में शुक्रवार को एएसएल की बैठक हुई।
इसे भी पढ़ें-आगरा में बूंदाबांदी से मिली राहत, कानपुर में लू के आसार, जानिए आज कैसा रहेगा यूपी का मौसम
इसमें एसपीजी के डीआइजी ने सुरक्षा से जुड़े बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की। टर्मिनल भवन, रनवे, एप्रन आदि का निरीक्षण-परीक्षण भी किया। बैठक में डीसीपी गोमती ज़ोन मनीष कुमार शांडिल्य, एसडीएम पिंडरा प्रतिभा मिश्रा, एयरपोर्ट निदेशक पुनीत गुप्ता, एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार, सीआइएसएफ के सीनियर कमांडेंट अजय कुमार समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी थे।
तीसरी बार वाराणसी सांसद के रूप में प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद नरेन्द्र मोदी के प्रथम काशी आगमन को भव्य बनाने की तैयारी भाजपा की ओर से भी की जा रही है।इसे भी पढ़ें-बस्ती के चर्चित अपहरण कांड में पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी पर हुई कार्रवाई, एक और संपत्ति कुर्क
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।