खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी, UP में बनने जा रहा एक और Indoor Stadium; मिलेंगी ये सुविधाएं
Purvanchal First Indoor Stadium सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में खिलाड़ियों को जल्द ही कई नई सुविधाएं मिलने वाली हैं। रेलवे बोर्ड ने स्टेडियम में पूर्वोत्तर रेलवे और पूर्वांचल के पहले इनडोर स्टेडियम के निर्माण को मंजूरी दे दी है। इसके अलावा स्टेडियम में वुडेन कोर्ट और एस्ट्रोटर्फ भी बनाया जाएगा। इन सुविधाओं के मिलने से खिलाड़ियों को काफी सहूलियत होगी और वे बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे।
ओपेन जिम तो है, टेक्नो की दरकार
14 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा इनडोर स्टेडियम
इनडोर स्टेडियम में यह होगी सुविधा
-
सभी खेलों के अलग अलग ग्राउंड और दर्शक दीर्घा बनाई जाएगी। -
खेल प्रेमी मनपसंद खेलों का आनंद उठा सकेंगे। -
खिलाड़ियों के रहने के लिए अतिरिक्त हाल, चेंज रूम और प्रसाधन केंद्र भी बनाए जाएंगे। -
अंतरराष्ट्रीय मानक स्तर के आधार पर तैयार होगा इनडोर स्टेडियम। -
सभी इनडोर खेल व नेशनल स्तर के टूर्नामेंट अयोजित हो सकेंगे।
मिलेगी प्रदेश के पहले वातानुकूलित कुश्ती हाल की सौगात
खिलाड़ियों को चोट लगने पर उन्हें तात्कालिक इलाज मुहैया नहीं हो पाता है। ऐसे में एक स्थायी फिजियोथेरेपिस्ट की तैनाती होनी चाहिए। साथ ही एक बजट निर्धारित होना चाहिए, जिससे चोट लगने पर खिलाड़ियों का निश्शुल्क इलाज कराया जा सके और उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी न हो।
-विक्रम परमार, कोच, बास्केटबाल ब्वायज
बाहरी खिलाड़ियों के लिए एक स्पोर्ट्स हास्टल की जरूरत महसूस की जा रही है। विभिन्न खेलों के शिविर लगने पर नए बच्चे भर्ती होते हैं। उस दौरान उन्हें रहने व खाने के लिए व्यवस्था करनी पड़ती है। इस कारण वह अपने खेल पर फोकस नहीं कर पाते हैं। यदि हास्टल रहता तो उन्हें इन परेशानियों से राहत मिल जाती।
-आशुतोष सिंह, कोच, बास्केटबाल गर्ल्स
वर्तमान में बास्केटबाल के अधिकांश मैच व अभ्यास इनडोर कोर्ट में ही होते हैं। ऐसे में यदि इनडोर कोर्ट के साथ ही वुडेन कोर्ट की सुविधा मिल जाए तो हम और भी ठीक ढंग से अभ्यास कर सकेंगे और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी चमक बिखेर सकेंगे।
- मेघा सिंह, खिलाड़ी
एक ही मैदान पर हॉकी व फुटबाल समेत अन्य खेल होते हैं। ऐसे में खिलाड़ियों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। यदि हॉकी व फुटबाल के लिए अलग-अलग मैदान बन जाए तो इन दोनों खेल के खिलाड़ियों को काफी सुविधा होगी और वह अपना बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे।
-श्रुति यादव, खिलाड़ी
यह भी पढ़ें- त्योहारी सीजन में आम लोगों को महंगाई का झटका, Cooking Oil की कीमतों में उछाल; जानें प्रति लीटर कितने बढ़े दाम
स्पोर्ट्स हास्टल के लिए 80 लाख रुपये स्वीकृत हो चुका है। रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड से प्रशासनिक सहमति मिल चुकी है। जल्द ही स्वीकृति कराकर कार्य शुरू कर दिया जाएगा। नई टेक्नो जिम की स्थापना की प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही पूरी कर ली जाएगी। शिविर के दौरान फिजियोथेरेपिस्ट की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित कर दिया गया है।
- पंकज कुमार सिंह, महासचिव, नरसा