Move to Jagran APP

Railway News: गोरखपुर-आसनसोल एक्सप्रेस को हरी झंडी, उदयपुर-कामाख्या स्पेशल को भी मंजूरी

रेलवे बोर्ड ने गोरखपुर-आसनसोल एक्सप्रेस को स्पेशल के रूप में अगले आदेश तक संचालित करने के लिए हरी झंडी दिखा दी है। इसके अलावा उदयपुर-कामाख्या साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस को भी अगले आदेश तक आठ फरवरी से संचालित करने के लिए अनुमति मिल गई है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Tue, 02 Feb 2021 12:30 PM (IST)Updated: Tue, 02 Feb 2021 07:57 PM (IST)
रेलवे बोर्ड ने पूर्वोत्‍तर रेलवे को गोरखपुर-आसनसोल एक्सप्रेस को हरी झंडी दे दी है। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जेएनएन। जसीडीह (बाबा धाम) के रास्ते पश्चिम बंगाल तक की यात्रा करने वाले पूर्वांचल के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन की पहल पर रेलवे बोर्ड ने गोरखपुर-आसनसोल एक्सप्रेस को स्पेशल के रूप में अगले आदेश तक संचालित करने के लिए हरी झंडी दिखा दी है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार 03507 आसनसोल मेन- गोरखपुर साप्ताहिक 05 फरवरी से प्रत्येक शुक्रवार को तथा 03508 गोरखपुर-आसनसोल मेन साप्ताहिक स्पेशल 06 फरवरी से  प्रत्येक शनिवार को गोरखपुर से रात 08.55 बजे रवाना होगी। इस ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 08 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 सहित कुल 18 कोच लगाए जाएंगे। 

गोरखपुर-आसनसोल की समय सारिणी

03507 आसनसोल मेन-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल आसनसोल मेल से शाम 04.15 बजे प्रस्थान कर चितरंजन, जसीडीह, मुजफ्फरपुर, छपरा, सिवान और देवरिया के रास्ते दूसरे दिन शाम को 6.00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

03508 गोरखपुर-आसनसोल मेन साप्ताहिक स्पेशल गोरखपुर से रात 08.55 बजे रवाना होकर देवरिया, भटनी, छपरा, हाजीपुर, बरौनी, जसीडीह के रास्ते दूसरे दिन पूर्वाह्न 11.25 बजे आसनसोल पहुंचेगी।

गोरखपुर के रास्ते आठ फरवरी से चलेगी उदयपुर-कामाख्या स्पेशल

आम लोगों की सहूलियत के लिए रेलवे बोर्ड ने गोरखपुर के रास्ते चलने वाली उदयपुर-कामाख्या साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस को भी अगले आदेश तक आठ फरवरी से संचालित करने के लिए अनुमति दे दी है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार 09709 उदयपुर-कामाख्या स्पेशल 08 फरवरी से प्रत्येक सोमवार को उदयपुर से शाम 04.00 बजे रवाना होगी। 09710 कामाख्या-उदयपुर साप्ताहिक स्पेशल 11 फरवरी से प्रत्येक वृहस्पतिवार को कामाख्या से शाम 06.30 बजे प्रस्थान करेगी।

28 फरवरी तक निरस्त रहेगी अवध-असम स्पेशल

पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने खराब मौसम का हवाला देते हुए अवध- असम स्पेशल सहित कुछ और ट्रेनों को फिर से निरस्त कर दिया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार 05909- 05910 डिब्रूगढ़-लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध-असम तथा 05933- 05934 न्यू तिनसुकिया-अमृतसर- न्यू तिनसुकिया स्पेशल एक्सप्रेस निरस्त कर दी गई हैं।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.