रेल यात्री कृपया ध्यान दें! गोरखपुर-लखनऊ इंटरसिटी सहित निरस्त रहेंगी 32 ट्रेनें, यहां देखें- पूरी लिस्ट
पूर्वोत्तर रेलवे के रूट पर रेल यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। इस रूट पर 32 ट्रेनें निरस्त रहेंगी। साथ ही 24 ट्रेनें मार्ग बदलकर चलाई जाएंगी। जबकि कुछ ट्रेनें रास्ते में रुककर और नियंत्रित होकर चलाई जाएंगी। आइए इन ट्रेनों की पूरी लिस्ट देखते हैं...
By Jagran NewsEdited By: Pragati ChandUpdated: Sun, 19 Feb 2023 08:04 AM (IST)
गोरखपुर, जागरण संवाददाता। गोरखपुर-लखनऊ इंटरसिटी सहित विभिन्न तिथियों में 32 ट्रेनें निरस्त रहेंगी। कोचीन एक्सप्रेस सहित 24 ट्रेनें मार्ग बदलकर चलाई जाएगी। कुछ रास्ते में रुककर और नियंत्रित होकर चलाई जाएंगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार लखनऊ मंडल के डालीगंज-बादशाहनगर- गोमतीनगर- मल्हौर रेलवे स्टेशन के बीच रेल लाइन का दोहरीकरण हो रहा है। इसके चलते 19 फरवरी से चार मार्च तक ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।
निरस्त होने वाली गोरखपुर रूट की ट्रेनें
- 19 फरवरी से 03 मार्च तक चलने वाली 15070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस।
- 20 फरवरी से 04 मार्च तक चलने वाली 15069 गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस।
- 20 फरवरी से 03 मार्च तक चलने वाली 12531 गोरखपुर-लखनऊ एक्सप्रेस।
- 20 फरवरी से 03 मार्च तक चलने वाली 12532 लखनऊ - गोरखपुर एक्सप्रेस।
- 20 और 27 फरवरी को चलने वाली 15078 गोमतीनगर-कामाख्या एक्सप्रेस।
- 21 एवं 28 फरवरी को चलने वाली 15077 कामाख्या-गोमतीनगर एक्सप्रेस।
- 21 फरवरी से 03 मार्च तक चलने वाली 15113 गोमतीनगर-छपरा कचहरी।
- 20 फरवरी से 02 मार्च तक चलने वाली 15114 छपरा कचहरी- गोमतीनगर।
- 20 फरवरी से 03 मार्च तक चलने वाली 15009 गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस।
- 21 फरवरी से 04 मार्च तक चलने वाली 15010 मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस।
- 20, 24, 27 फरवरी, 01 एवं 03 मार्च को चलने वाली 22531 छपरा-मथुरा।
- 20, 24, 27 फरवरी, 01 एवं 03 मार्च को चलने वाली 22532 मथुरा-छपरा।
- 01 से 03 मार्च तक चलने वाली 12530 लखनऊ जं.- पाटलीपुत्र एक्सप्रेस। - 01 से 03 मार्च तक चलने वाली 12529 पाटलीपुत्र-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस।
- 01 से 04 मार्च तक चलने वाली 15082 गोमतीनगर- नकहा जंगल एक्सप्रेस।
- 01 से 03 मार्च तक चलने वाली 15081 नकहा जंगल- गोमतीनगर एक्सप्रेस।
- 23 फरवरी व 02 मार्च को चलने वाली 15269 मुजफ्फरपुर-साबरमती एक्सप्रेस।
- 25 फरवरी एवं 04 मार्च को चलने वाली 15270 साबरमती-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस।
- 22 फरवरी से 02 मार्च तक चलने वाली 11123 ग्वालियर- बरौनी एक्सप्रेस।
- 23 फरवरी से 03 मार्च तक चलने वाली 11124 बरौनी- ग्वालियर एक्सप्रेस।
मार्ग बदलकर चलने वाली ट्रेनें
- 21 फरवरी से 03 मार्च तक चलने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल परिवर्तित मार्ग गाजियाबाद-सीतापुर-बुढ़वल के रास्ते चलेगी।
- 21 फरवरी से 03 मार्च, 2023 तक चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल परिवर्तित मार्ग बुढ़वल-सीतापुर-गाजियाबाद के रास्ते चलेगी।
- 20 फरवरी से 02 मार्च तक चलने वाली 02563 बरौनी- नई दिल्ली स्पेशल परिवर्तित मार्ग बुढ़वल-सीतापुर-मुरादाबाद-गाजियाबाद के रास्ते चलेगी।
- 20 फरवरी से 02 मार्च तक चलने वाली 02564 नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल परिवर्तित मार्ग गाजियाबाद-मुरादाबाद-सीतापुर-बुढ़वल के रास्ते चलेगी।
- 19, 21, 22 एवं 26 फरवरी को चलने वाली 12512 कोचुवेली-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मानकनगर-लखनऊ-मल्हौर के रास्ते चलेगी।
- 28 फरवरी एवं 01 मार्च को चलने वाली 12512 कोचुवेली-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर-प्रयागराज-प्रतापगढ़-सुल्तानपुर-अयोध्या-गोरखपुर के रास्ते चलेगी।
- 23, 24, एवं 26 फरवरी को चलने वाली 12511 गोरखपुर-कोचुवेली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मल्हौर-लखनऊ-मानकनगर के रास्ते चलेगी।
- - 02 एवं 03 मार्च को चलने वाली 12511 गोरखपुर-कोचुवेली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अयोध्या-सुल्तानपुर-प्रतापगढ़-प्रयागराज-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलेगी।
- 24 फरवरी को चलने वाली 12522 एर्नाकुलम-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मानकनगर-लखनऊ-मल्हौर के रास्ते चलेगी।
- 20 एवं 27 फरवरी को चलने वाली 12521 बरौनी-एर्नाकुलम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मल्हौर-लखनऊ-मानकनगर के रास्ते चलेगी।
- 19 एवं 26 फरवरी को चलने वाली 15046 ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मानकनगर-लखनऊ-मल्हौर के रास्ते चलेगी।
- 02 मार्च को चलने वाली 15045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मल्हौर- लखनऊ- मानकनगर के रास्ते चलेगी।
- 20 एवं 27 फरवरी को चलने वाली 12592 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मानकनगर-लखनऊ-मल्हौर के रास्ते चलेगी।
- 25 फरवरी को चलने वाली 12591 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मल्हौर-लखनऊ-मानकनगर के रास्ते चलेगी।
- 22 फरवरी एवं 01 मार्च को चलने वाली 12589 गोरखपुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मल्हौर-लखनऊ-मानकनगर के रास्ते चलेगी।
- 27 फरवरी से 02 मार्च तक चलने वाली 12566 नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मानकनगर-लखनऊ-मल्हौर के रास्ते चलेगी।
- 27 फरवरी को चलने वाली 22533 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मल्हौर-लखनऊ-मानकनगर के रास्ते चलेगी।
- 01 मार्च को चलने वाली 22534 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मानकनगर-लखनऊ-मल्हौर के रास्ते चलाई जाएगी।
- - 28 फरवरी से 02 मार्च तक चलने वाली 20104 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मल्हौर-लखनऊ-मानकनगर के रास्ते चलेगी।
- 02 मार्च को चलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मल्हौर-लखनऊ-मानकनगर के रास्ते चलाई जाएगी।
- 19, 22, 26 फरवरी एवं 01 मार्च को चलने वाली 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रोजा-सीतापुर-बुढ़वल के रास्ते चलाई जाएगी।
- 24 फरवरी को चलने वाली 15934 अमृतसर-न्यूतिनसुकिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-सुल्तानपुर-जफ़राबाद के रास्ते चलाई जाएगी।
- 28 फरवरी को चलने वाली 22922 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बुढ़वल-सीतापुर-बरेली-कासगंज के रास्ते चलाई जाएगी।
- 19 एवं 26 फरवरी को चलने वाली 22921 बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कासगंज-बरेली-सीतापुर-बुढ़वल के रास्ते चलेगी।
रास्ते में रुककर चलने वाली ट्रेन
24 फरवरी को चलने वाली 03219 पाटलिपुत्र- गोमतीनगर एक्सप्रेस अयोध्या कैंट में रुक जाएगी। 25 फरवरी को चलने वाली 03220 गोमतीनगर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस अयोध्या कैंट से चलाई जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।