Move to Jagran APP

रेल यात्री कृपया ध्यान दें! रास्ता बदलकर गोरखपुर से गुजरेंगी आठ ट्रेनें, यहां पढ़ें- पूरी जानकारी

Gorakhpur News रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। रेलवे की आठ ट्रेनें रास्ता बदलकर गोरखपुर से गुजरेंगी। ट्रेनों का संचलन दोहरीकरण कार्य के चलते प्रभावित रहेगा। रास्ता बदलकर चलने वाली ट्रेनों की पूरी जानकारी के लिए खबर पढ़ें।

By Jagran NewsEdited By: Pragati ChandUpdated: Sun, 19 Mar 2023 12:11 PM (IST)
Hero Image
रास्ता बदलकर गोरखपुर से गुजरेंगी आठ ट्रेनें। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
गोरखपुर, जागरण संवाददाता। उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल पर बाराबंकी-अयोध्या कैंट-अकबरपुर-जफराबाद खंड पर गोशाईंगंज-दर्शन नगर स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कार्य के चलते ट्रेनों का संचलन प्रभावित रहेगा। मार्ग बदलने की वजह से आठ ट्रेनें गोरखपुर से होकर गुजरेंगी। यह जानकारी सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने दी है।

इन मार्गों से चलेंगी ट्रेनें

  • मार्ग परिवर्तन- आसनसोल से 21 मार्च, 2023 को प्रस्थान करने वाली 13509 आसनसोल-गोंडा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-गोरखपुर-गोंडा के रास्ते चलाई जाएगी।
  • गोंडा से 22 मार्च को प्रस्थान करने वाली 13510 गोंडा-आसनसोल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंडा-गोरखपुर-भटनी-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी।
  • किशनगंज से 19, 21 एवं 24 मार्च को प्रस्थान करने वाली 15715 किशनगंज-अजमेर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी के रास्ते चलाई जाएगी।
  • अजमेर से 20, 21 एवं 23 मार्च को प्रस्थान करने वाली 15716 अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी।
  • जयनगर से 19, 21, 24 एवं 26 मार्च को प्रस्थान करने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी के रास्ते चलाई जाएगी।
  • अमृतसर से 18, 20, 22 एवं 25 मार्च को प्रस्थान करने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी।
  • अहमदाबाद से 24 मार्च को प्रस्थान करने वाली 09465 अहमदाबाद-दरभंगा विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी।
  • दरभंगा से 20 मार्च को प्रस्थान करने वाली 09466 दरभंगा-अहमदाबाद विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी के रास्ते चलाई जाएगी।

यूएमआइडी कार्ड के लिए विशेष शिविर कल से

ललित नारायण मिश्र रेलवे चिकित्सालय के बहिरंग विभाग में 20 मार्च से 19 अप्रैल तक सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। इस दौरान पेंशनर, पारिवारिक पेंशनर एवं उनके पात्र आश्रित सदस्यों का यूनिक मेडिकल आइडेंटिटी (यूएमआइडी) कार्ड बनाया जाएगा। यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने दी।

गोरखपुर यांत्रिक कारखाना को एलएचबी कोचों के मरम्मत में दूसरा स्थान

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्यालय गोरखपुर के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। गोरखपुर स्थित यांत्रिक कारखाना को नए आधुनिक लिंक हाफमैन बुश (एलएचबी) कोचों की पीरियाडिकल ओवरहालिंग (पीओएच, या आवधिक मरम्मत) में देशभर में भारतीय रेलवे स्तर पर दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में फरवरी 2023 तक यांत्रिक कारखाना में 700 एलएचबी सहित कुल 1830 कोचों की आवधिक मरम्मत हुई है। मरम्मत के बाद कारखाने से निकलने वाले कोच पूर्वोत्तर ही नहीं भारतीय रेलवे के अन्य जोन में भी चल रहे हैं।

गोरखपुर यांत्रिक कारखाना में पूर्वोत्तर रेलवे के अलावा पश्चिम रेलवे आदि दूसरे जोन के कोचों की भी पीओएच होती है। कारखाने की क्षमता बढ़ाने के लिए महाप्रबंधक चन्द्र वीर रमण ने तीन मार्च को नव निर्मित अति आधुनिक एलएचबी कोच शेड का लोकार्पण किया। अब कारखाने में अधिक से अधिक एलएचबी कोचों की मरम्मत हो सकेगी।

क्या कहते हैं अधिकारी

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार कारखाने में एलएचबी कोचों की आवधिक मरम्मत वर्ष 2018 में शुरू है। कम समय में ही यह कारखाना मरम्मत कार्य में देशभर में दूसरे स्थान पर पहुंच गया। पहले स्थान पर पूर्व रेलवे का एलएलएचडब्ल्यू (लिलुआ कारखाना) है, जहां 846 कोचों की मरम्मत हुई है। तीसरे स्थान पर उत्तर रेलवे का जगाधरी कारखाना है, जहां कुल 696 एलएचबी कोचों की पीओएच हुई है। गोरखपुर कारखाने में एलएचबी कोचों की पीओएच ही नहीं होती, बल्कि पुराने आइसीएफ कोचों से न्यू माडिफाइड गुड्स वैगन (एनएमजी) भी बनते हैं। अभी तक लगभग 775 एनएमजी बनाए जा चुके हैं। 100 और हाईस्पीड वाले एनएमजी भी बनाए जा रहे हैं। गोरखपुर में बने एनएमजी देशभर में आटोमोबाइल्स की ढुलाई कर रहे हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।