मुश्किल में सफर: छठ पर पर्याप्त पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने के बाद भी नहीं मिला कन्फर्म टिकट, प्राइवेट बसों में चल रही वसूली
छठ पूजा के लिए घर जाने वाले यात्रियों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पर्याप्त पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने के बाद भी कन्फर्म टिकट नहीं मिलने से यात्री परेशान हैं। प्राइवेट बसें मनमाना किराया वसूल रही हैं। दिल्ली से गोरखपुर का सफर जो ट्रेन में 1300-1500 रुपये में होता है प्राइवेट बसों में 7000 रुपये तक पहुंच गया है।
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। दिल्ली स्थित प्राइवेट कंपनी में कार्य करने वाले स्वप्निल को घर आने के लिए जब किसी ट्रेन का कन्फर्म टिकट नहीं मिला तो परेशान हो उठे। दीपावली में भी वह गोरखपुर नहीं आ पाए थे। स्वजन के साथ छठ पर्व मनाने की इच्छा उन्हें परेशान कर रही थी, लेकिन रेल एकबार फिर बैरन बन गई।
भागकर रोडवेज बस स्टेशन पहुंचे तो एक-एक सीट के लिए धक्कामुक्की हो रही थी। थकहार कर प्राइवेट बसों को खंगालना शुरू किया। उन्होंने अपना किराया आसमान पर पहुंचा दिया था। बकौल स्वप्निल, ट्रेन में 13 से 15 सौ रुपये की जगह सात हजार रुपये खर्च कर वह प्राइवेट बस से घर पहुंचे हैं।
ट्रेनों में कन्फर्म टिकट व रोडवेज की बसों में जगह नहीं मिलने के चलते स्वप्निल जैसे दिल्ली रहने वाले पूर्वांचल और बिहार के हजारों लोग प्राइवेट स्लीपर बसों से सात से आठ हजार रुपये खर्च कर छठ मनाने घर पहुंचे हैं। जो स्लीपर एसी बसें ढाई से तीन हजार रुपये में दिल्ली से गोरखपुर पहुंचाती हैं, उन्होंने भी अपना किराया आसमान पर पहुंचा दिया।
रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की प्रतिक्षा में यात्री। जागरण
कुछ लोग प्राइवेट बसों से मनमाना किराया देकर घर पहुंचे। कई निराश होकर घर आने की आस छोड़ दिए। वहां प्रवासी परेशान, यहां घर के लोग उदास। छठ पर्व पर सिर पर दउरा लेकर घाट पर जाने की आस धरी की धरी रह गई।इसे भी पढ़ें-गोरक्ष नगर मंडल से भाजपा के सक्रिय सदस्य बने योगी, जारी की गई पहली सूची
दरअसल, पूर्वांचल और बिहार के प्रवासियों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। इस दीपावली और छठ पर्व पर भी गोरखपुर आने वाले लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। त्योहारों में विशेषकर छठ पर्व पर पर्याप्त पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने के बाद भी यात्रियों को कन्फर्म टिकट नहीं मिला है।शनिवार से मंगलवार तक ट्रेन ही नहीं रोडवेज और प्राइवेट बसों में भी सीट और बर्थ के लिए मारामारी मची रही। छठ का पर्व आरंभ हो गया है, लेकिन मंगलवार को भी कहीं जगह नहीं मिली। दिल्ली से गोरखपुर रूट पर चलने वाली 04006, 04044, 04010 और 05282 नंबर की पूजा स्पेशल ट्रेनें भी फुल थीं।
रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की प्रतिक्षा में यात्री। संगम दूबे
शयनयान श्रेणी में भी 50 वेटिंग था। लोकमान्य तिलक टर्मिनस से गोरखपुर आने वाली 22538 कुशीनगर के स्लीपर क्लास में नो रूम (टिकटों की बुकिंग बंद) था। बुधवार को 20103 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस के स्लीपर और एसी थर्ड दोनों क्लास में नो रूम हो गया। स्लीपर और नियमित ट्रेनें पूरी तरह भर गई थी। छठ के अंतिम दिन सात नवंबर को पहुंचने की आस लगाए लोग भी टिकट के लिए भटकते रहे। आज पूर्वोत्तर रेलवे रूट पर चलेंगी 42 पूजा स्पेशल ट्रेनेंछठ पर्व पर आवाजाही के लिए छह नवंबर को गोरखपुर पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न स्टेशनों और रूटों से 42 पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार पूर्वोत्तर रेलवे के रूटों पर 248 पूजा स्पेशल ट्रेनें 1,668 फेरों में चलाई जा रही हैं। यात्री इन ट्रेनों का लाभ उठा सकते हैं। इसे भी पढ़ें-यूपी में कोहरे से दृश्यता पहुंची 20 मीटर, दो विमान डायवर्ट कर भेजे गए लखनऊ आज गोरखपुर से चलने वाली कुछ प्रमुख ट्रेनें
इन कुछ पूजा स्पेशल ट्रेनों में खाली हैं बर्थें
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।शयनयान श्रेणी में भी 50 वेटिंग था। लोकमान्य तिलक टर्मिनस से गोरखपुर आने वाली 22538 कुशीनगर के स्लीपर क्लास में नो रूम (टिकटों की बुकिंग बंद) था। बुधवार को 20103 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस के स्लीपर और एसी थर्ड दोनों क्लास में नो रूम हो गया। स्लीपर और नियमित ट्रेनें पूरी तरह भर गई थी। छठ के अंतिम दिन सात नवंबर को पहुंचने की आस लगाए लोग भी टिकट के लिए भटकते रहे। आज पूर्वोत्तर रेलवे रूट पर चलेंगी 42 पूजा स्पेशल ट्रेनेंछठ पर्व पर आवाजाही के लिए छह नवंबर को गोरखपुर पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न स्टेशनों और रूटों से 42 पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार पूर्वोत्तर रेलवे के रूटों पर 248 पूजा स्पेशल ट्रेनें 1,668 फेरों में चलाई जा रही हैं। यात्री इन ट्रेनों का लाभ उठा सकते हैं। इसे भी पढ़ें-यूपी में कोहरे से दृश्यता पहुंची 20 मीटर, दो विमान डायवर्ट कर भेजे गए लखनऊ आज गोरखपुर से चलने वाली कुछ प्रमुख ट्रेनें
- 09112 गोरखपुर-वडोदरा स्पेशल गोरखपुर से सुबह 05:00 बजे से चलेगी।
- 09044 गोरखपुर-दहानू रोड स्पेशल गोरखपुर से दिन में 13.00 बजे चलाई जायेगी।
- 01080 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल गोरखपुर से दिन में 02:30 बजे से।
- 05005 गोरखपुर-अमृतसर स्पेशल गोरखपुर से दिन में 02:40 बजे से रवाना होगी।
- 04043 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल स्पेशल गोरखपुर से शाम 07:25 बजे से।
- 01416 गोरखपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से शाम 05:30 बजे से रवाना होगी।
- 05029 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल गोरखपुर से शाम 07:00 बज से।
- 05003 गोरखपुर-दिल्ली पूजा स्पेशल गोरखपुर से रात 09:15 बजे से छूटेगी।
- 03134 गोरखपुर-सियालदह स्पेशल गोरखपुर से रात 09:30 बजे से छूटेगी।
इन कुछ पूजा स्पेशल ट्रेनों में खाली हैं बर्थें
- 12 नवम्बर को 05056 वाराणसी सिटी-लालकुआ स्पेशल के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 14, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 13 एवं वातानुकूलित तृतीय इकोनाॅमी श्रेणी में 136 बर्थ उपलब्ध है।
- 19 नवंबर को 05056 वाराणसी सिटी-लालकुआं स्पेशल के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 20, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 33, वातानुकूलित तृतीय इकोनाॅमी श्रेणी में 239 एवं शयनयान श्रेणी में 121 बर्थ उपलब्ध है।
- 20 नवंबर को 04043 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल स्पेशल के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 13 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 01 बर्थ उपलब्ध है।
- 17 नवंबर को 05023 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल स्पेशल के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 69 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 495 बर्थ उपलब्ध है।
- 15 नवंबर को 04517 गोरखपुर-चंडीगढ़ स्पेशल के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 04, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 75, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 98 एवं वातानुकूलित तृतीय इकोनाॅमी श्रेणी में 27 बर्थ उपलब्ध है।
- 15 नवंबर को 05634 गोरखपुर-नारंगी स्पेशल के शयनयान श्रेणी में 136 बर्थ उपलब्ध है।