यात्रीगण कृपया ध्यान दें: गोरखपुर से निकलने वाली 11 ट्रेनें रहेंगी निरस्त, 15 का बदलेगा मार्ग, यहां देखें पूरा शेड्यूल
नान इंटरलाकिंग के चलते 9-10 जून को ब्लाक लिया गया है। इन तिथियों में कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। गोरखपुर-बनारस इंटरसिटी सहित 11 ट्रेनें निरस्त रहेंगी। 15 का मार्ग बदल जाएगा। कृषक एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें रास्ते में ही रुक जाएगी। आटोमेटिक ब्लाक सिग्नल सिस्टम लग जाने से ट्रेनों की रफ्तार बढ़ जाएगी। साथ ही एक सेक्शन में एक साथ एक के पीछे एक कई ट्रेनें चल सकेंगी।
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। लखनऊ मंडल के डोमिनगढ़-बस्ती के अलावा वाराणसी मंडल के कैंट-सरदार-चौरी चौरा स्टेशन के बीच भी आटोमेटिक ब्लाक सिग्नल लगने लगा है। नान इंटरलाकिंग के चलते नौ और दस जून को ब्लाक लिया गया है। इन तिथियों में कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।
गोरखपुर-बनारस इंटरसिटी सहित 11 ट्रेनें निरस्त रहेंगी। 15 का मार्ग बदल जाएगा। कृषक एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें रास्ते में ही रुक जाएगी। आटोमेटिक ब्लाक सिग्नल सिस्टम लग जाने से ट्रेनों की रफ्तार बढ़ जाएगी। साथ ही एक सेक्शन में एक साथ एक के पीछे एक कई ट्रेनें चल सकेंगी।
इसे भी पढ़ें-आगरा में बूंदाबांदी से मिली राहत, कानपुर में लू के आसार, जानिए आज कैसा रहेगा यूपी का मौसम
निरस्त रहने वाली ट्रेनें
- नौ एवं दस जून को 15104/15103 बनारस-गोरखपुर- बनारस इंटरसिटी एक्सप्रेस।
- नौ एवं दस जून को 15105/15106 छपरा-नौतनवा-छपरा एक्सप्रेस।
- नौ एवं दस जून को 15130/15129 वाराणसी सिटी-गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस।
- दस जून को 05425/05426 भटनी-अयोध्या धाम जं.-भटनी स्पेशल मेमू ट्रेन।
- नौ और दस जून को 05156/05155 गोरखपुर-छपरा- गोरखपुर पैसेंजन स्पेशल।
- नौ और दस जून को 05142 गोरखपुर-सिवान स्पेशल पैसेंजर ट्रेन।
- दस और 11 जून को 05141 सिवान-नकहा जंगल स्पेशल पैसेंजर।
- नौ और दस जून को 15132 वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस।
- दस जून को चलने वाली 15131 गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस।
- नौ जून को चलने वाली 05309 मऊ-आनन्द विहार टर्मिनल स्पेशल एक्सप्रेस।
- दस जून को चलने वाली 05310 आनन्द विहार टर्मिनल-मऊ स्पेशल एक्सप्रेस।
मार्ग बदलकर चलने वाली ट्रेनें
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।- नौ जून को 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल सिवान-कप्तानगंज-गोरखपुर कैंट के रास्ते चलेगी।
- नौ और दस जून को 02570 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल गोरखपुर कैंट- कप्तानगंज-सीवान के रास्ते चलेगी।
- नौ जून को 02564 नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल गोरखपुर कैंट-कप्तानगंज- सिवान के रास्ते चलेगी।
- दस जून को 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस सिवान-कप्तानगंज-गोरखपुर कैंट के रास्ते चलेगी।
- नौ जून को चलने वाली 15204 लखनऊ जं.-बरौनी एक्सप्रेस गोरखपुर कैंट-कप्तानगंज-सीवान के रास्ते चलेगी।
- नौ जून को 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस सिवान-कप्तानगंज-गोरखपुर कैंट के रास्ते चलेगी।
- नौ जून को 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस गोरखपुर कैंट-कप्तानगंज-सीवान के रास्ते चलेगी।
- दस जून को 12203 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस सिवान-कप्तानगंज-गोरखपुर कैंट के रास्ते चलेगी।
- दस जून को 12566 नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस गोरखपुर कैंट-कप्तानगंज-सिवान के रास्ते चलेगी।
- दस जून को 04028 आनन्द विहार टर्मिनल-सहरसा स्पेशल गोरखपुर कैंट-कप्तानगंज-सीवान के रास्ते चलेगी।
- नौ जून को 04137 ग्वालियर-बरौनी स्पेशल गोरखपुर कैंट-कप्तानगंज-सीवान के रास्ते चलेगी।
- दस जून को 04061 बरौनी-दिल्ली स्पेशल सीवान-कप्तानगंज-गोरखपुर कैंट के रास्ते चलेगी।
- दस जून को 04138 बरौनी-ग्वालियर स्पेशल सिवान-कप्तानगंज-गोरखपुर कैंट के रास्ते चलेगी।
- 8 जून को 04062 दिल्ली-बरौनी स्पेशल गोरखपुर कैंट-कप्तानगंज-सीवान के रास्ते चलेगी।
- 8 जून को चलने वाली 09189 मुम्बई सेंट्रल-कटिहार स्पेशल गोरखपुर कैंट- कप्तानगंज-सिवान के रास्ते चलेगी।
- 08 एवं 09 जून को चलने वाली 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस भटनी में ही रुक जाएगी।
- नौ व दस जून को चलने वाली 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस भटनी से चलाई जाएगी।
- आठ और नौ जून को चलने वाली 15008 लखनऊ जं.-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस गोरखपुर में रुक जाएगी।
- नौ और दस जून को चलने वाली 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस गोरखपुर से चलाई जाएगी।
- आठ जून को चलने वाली 03131 सियालदह-गोरखपुर स्पेशल सिवान में रुक जाएगी।
- नौ जून को चलने वाली 03132 गोरखपुर-सियालदह स्पेशल सिवान से चलाई जाएगी।