Gorakhpur Rain Update: मानक से आगे निकले अगस्त में वर्षा वाले दिन, धोखा दे गया मानसून
गोरखपुर में अगस्त में 18 दिन वर्षा हुई लेकिन औसत से 22% कम वर्षा रिकार्ड हुई। मौसम विभाग के मानक पर केवल 12 दिन ही वर्षा रिकार्ड हुई। अगस्त के अंत तक रुक-रुक कर वर्षा का पूर्वानुमान है। अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। पूरे महीने में वर्षा वाले दिनों औसत संख्या 14 है।
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। अगस्त की शुरुआत से ही शुरू हुआ वर्षा का सिलसिला रुक-रुक कर अबतक जारी है। वर्षा के दिनों की संख्या इसका प्रमाण है। अगस्त के 22 दिन बीत चुके हैं, मौसम विभाग के मानक पर इनमें 18 दिन वर्षा रिकार्ड हुई है। जबकि पूरे महीने में वर्षा वाले दिनों औसत संख्या 14 है।
हालांकि औसत वर्षा के मानक पर यह महीना अबतक खरा नहीं उतरा है। मात्रा की दृष्टि से 22 दिन में औसत से 22 प्रतिशत कम वर्षा रिकार्ड हुई है। अगस्त के पहले 22 दिन में औसत वर्षा का मानक 286 मिलीमीटर है, जबकि 222 मिलीमीटर ही वर्षा हाे सकी है।
अगर दिनों पर गौर करें तो 1, 2, 4, 6, 7, 8, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 18, 20, 21 व 22 अगस्त को वर्षा रिकार्ड हुई है। केवल 3, 5, 9 व 19 अगस्त को वर्षा नहीं हुई है। मौसम विज्ञानी कैलाश पांडेय बताते हैं कि वैसे तो 18 दिन वर्षा रिकार्ड हुई लेकिन मौसम विभाग के मानक के अनुसार केवल उन्हीं दिनों को वर्षा वाला दिन करार दिया जाता है, जिस दिन कम से कम 2.5 मिलीमीटर या उससे अधिक वर्षा रिकार्ड होती है।
इसे भी पढ़ें-अब A1-A2 के नाम से नहीं बिकेगा दूध, घी और मक्खन, FSSAI ने जारी किया आदेशमौसम विभाग के इस मानक पर 12 दिन ही वर्षा हुई है। चूंकि अभी अगस्त के समाप्त होने में नौ दिन शेष हैं, इसलिए इस दृष्टि से वर्षा वाले दिनों का औसत आंकड़ा पीछे छूट जाएगा क्योंकि मौसम विभाग अगस्त के अंतिम दिन तक रुक-रुक कर वर्षा का पूर्वानुमान जता रहा है।
मौसम विज्ञानी बता रहे हैं कि अगस्त के अंत तक अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा और लोगों को गर्मी से राहत मिलती रहेगी।
इसे भी पढ़ें-नेपाल में भूस्खलन के चलते सड़क पर हुआ था गड्ढा, यही बना हादसे की वजह- PHOTOS
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।