Raksha bandhan 2022: भाइयों की हिफाजत के लिए इन छात्राओं ने बनाई स्मार्ट राखी, मुश्किल में बटन दबाते ही भेजेगी संदेश
Raksha bandhan 2022 रक्षाबंधन पर हर भाई अपनी बहन की रक्षा की जिम्मेदारी का वचन देता है। लेकिन गोरखपुर की छात्राओं ने इस हकीकत को बदल दिया है। छात्राओं ने भाई की कलाई की शोभा बढ़ाने के साथ ही उनकी सुरक्षा का भी इंतजाम किया है। जानिए कैसे...
By Pragati ChandEdited By: Updated: Tue, 09 Aug 2022 06:28 PM (IST)
गोरखपुर, जागरण संवाददाता। Raksha bandhan 2022: भाई- बहन के अटूट प्रेम व विश्वास का त्योहार रक्षाबंधन के दिम बहनें भाइयों को राखी बांधती हैं तो भाई बदले में उपहार देने के साथ ही रक्षा का वचन देने और जिमम्मेदारी निभाने का वचन भी देता है। लेकिन गोरखपुर में इजीनियरिंग की दो छात्राओं ने अनोखा राखी तैयार किया है, जो न सिर्फ कलाई की शोभा बढाएंगी बल्कि भाइयों की सुरक्षा भी करेगी। आइए हम आपको बताते हैं कि इस राखी की क्या खासियत है।
इन छात्राओं ने बनाई स्मार्ट राखीगोरखपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एंड मैनेजमेंट (ITM) इंजीनियरिंग कॉलेज की कंप्यूटर साइंस एन्ड इंजीनियरिंग की छात्रा पूजा यादव और फार्मेसी की छात्रा विजया रानी ओझा ने इस रक्षाबंधन को खास बनाने के लिए स्मार्ट राखी तैयार किया है। यह राखी भाई की कलाई की शोभा बढ़ाने के साथ समाज को सुरक्षित रखने के लिए एक डिवाइस का काम भी करेगी।
स्मार्ट राखी की ये है खासियत
- इस स्मार्ट राखी के जरिए कोई अप्रिय घटना होने पर राखी में एक बटन दबाने पर परिजनों पर मैसेज और कॉल भेजा जा सकता है। इसके लिए इसे डबल क्लिक करना होगा।
- यह डिवाइस एक्सीडेंट होने पर संदेश भेजने के साथ ब्लड ग्रुप और दवाओं के बारे में भी जानकारियां साझा करने में सक्षम है। इतना ही नहीं, इससे डॉक्टर द्वारा त्वरित इलाज भी किया जा सकेगा।
- छात्राओं द्वारा बनाई गई राखी को स्मार्ट मेडिकल सेफ्टी राखी के नाम से जाना जा रहा है। इसको बाइक या चार पहिया वाहन चलाते समय अपने मोबाइल के ब्लूटूथ से अटैच कर इस्तेमाल कर सकते हैं।
- स्मार्ट मेडिकल राखी में आप अपने डॉक्टर एम्बुलेंस या परिवार के सदस्यों के नंबर सेट कर सकते हैं और कोई इमरजेंसी होने पर मेडिकल राखी में बटन को दबाते ही आप के सेट नंबर पर कॉल लोकेशन सेंड हो जाता है। इससे मदद मिलने में आसानी होगी।
स्मार्ट राखी बनाने में इतना आया खर्चइस स्मार्ट राखी को बनाने में 900 रुपये का खर्च आया है। इसमें ब्लूटूथ और बैटरी के अलावा नैनो पार्ट्स का इस्तेमाल किया गया है। यह एक बार चार्ज होने पर तकरीबन 12 घंटे का बैकअप देगा। इसे गाड़ी चलाने पर ब्लूथूट से अटैच किया जा सकता है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।