Move to Jagran APP

Gorakhpur News: रेस्टोरेंट मालिक ने कर्मचारियों संग अधिवक्ता को पीटा, जमकर बरसाए लात-घूंसे, डकैती का मुकदमा

घटना रंगरेजा रेस्टोरेंट में हुई। घटना के बाद तेजी से पिटाई का वीडियो वायरल हो गया। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे का फुटेज कब्जे में ले लिया है। आरोप है कि ग्राहक से कहासुनी का विरोध करने पर रेस्टोरेंट के कर्मचारियों ने अधिवक्ता की धुनाई कर दी। रेस्टोरेंट मालिक समेत 10 लोगों के खिलाफ डकैती हत्या के प्रयास व बलवा का मुकदमा दर्ज हुआ है।

By Jagran NewsEdited By: Pragati ChandUpdated: Fri, 21 Jul 2023 07:48 AM (IST)
Hero Image
रंगरेजा रेस्टोरेंट में बवाल के बाद कैंट थाने में पूछताछ करती पुलिस। -जागरण
गोरखपुर, जागरण संवाददाता। पार्क रोड स्थित रंगरेजा रेस्टोरेंट में गुरुवार की रात ग्राहक से कहासुनी कर रहे कर्मचारियों ने बीच-बचाव करने गए अधिवक्ता को पीट दिया। विरोध करने पर अपने साथियों को बुलाकर लात-घूसों से पीटने के साथ ही कमरे में बंद कर दिया। जानकारी होने पर पहुंची पुलिस व सिविल बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुक्त कराया। रेस्टोरेंट मालिक समेत 10 के विरुद्ध डकैती, हत्या के प्रयास व बलवा मुकदमा दर्ज कर कैंट थाना पुलिस सीसी कैमरे का फुटेज कब्जे में लेकर आरोप की जांच कर रही है।

यह है पूरा मामला

अधिवक्ता अविनाश पांडेय ने कैंट थाना पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि गुरुवार की रात में आठ से नौ बजे के बीच साथी अधिवक्ता सर्वेश त्रिपाठी के साथ रंगरेजा रेस्टोरेंट पहुंचे और भोजन पैक करने का आर्डर दिया। आधे घंटे बाद भोजन पैक होकर काउंटर पर पहुंचा तो कर्मचारी एक ग्राहक से विवाद कर रहे थे। बीच-बचाव करने पर उन्होंने धक्का देकर फर्श पर गिराने के बाद पीटना शुरू कर दिया। साथी अधिवक्ता बचाने पहुंचे तो उनके ऊपर भी हमला कर दिया। रेस्टोरेंट के संचालक ने स्टेपलर से चेहरे पर कई बार प्रहार किया, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गए।

रेस्टोरेंट में मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी बार एसोसिएशन के मंत्री धीरेंद्र दूबे, पूर्व अध्यक्ष भानु पांडेय को दी वह लोग पहुंचे तो उन्हें मुक्त कराया। रेस्टाेरेंट के कर्मचारियों ने उनकी सोने की चेन छीन ली है। एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि घायल अधिवक्ता ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर उनका मेडिकल कराया जा रहा है। फुटेज को कब्जे में लेकर कैंट थाना पुलिस जांच कर रही है। दूसरे पक्ष ने तहरीर नहीं दी है।साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई होगी।

घटना के बाद रेस्टारेंट में मची अफरा-तफरी

घटना के समय रेस्टोरेंट में 20 से अधिक लोग परिवार व मित्रों के साथ बैठकर भोजन कर रहे थे। मारपीट व हंगामा शुरू होने के बाद पुलिस पहुंची तो सभी लोग चले गए। इस दौरान रेस्टोरेंट में अफरा-तफरी का माहौल हो गया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।