Russia Ukraine War: तेल कंपनियों ने रोडवेज बसों के लिए बढ़ा डीजल का मूल्य, बढ सकता है बसों का किराया
Russia Ukraine War रूस यूक्रेन युद्ध का असर अब भारत में भी दिखना शुरू हो गया है। तेल कंपनियों ने पहले चरण में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों के लिए डीजल का मूल्य बढ़ा दिया है। माना जा रहा है कि रोडवेज बसों का किराया भी शीघ्र बढ़ेगा।
By Pradeep SrivastavaEdited By: Updated: Mon, 28 Feb 2022 06:10 AM (IST)
गोरखपुर, जागरण संवाददाता। रूस और यूक्रेन के बीच छिड़े जंग का असर परिवहन निगम (रोडवेज) पर दिखने लगा है। रोडवेज के पेट्रोल पंपों का डीजल बाजार के कीमत से छह रुपये महंगा हो गया है। इसके चलते निगम ने गोरखपुर और राप्तीनगर डिपो की दर्जनों बसों में प्राइवेट पंपों से डीजल भरवाया।
परिवहन निगम के पंपों पर 93 रुपये व प्राइवेट पर 86.66 रुपये प्रति लीटर मिल रहा डीजल जानकारों के अनुसार तेल कंपनियों ने परिवहन निगम के लिए डीजल का दाम 93 रुपये प्रति लीटर कर दिया है। जबकि, प्राइवेट पंपों पर 86.66 रुपये प्रति लीटर ही बिक रहा है। ऐसे में परिवहन निगम प्रशासन ने आदेश जारी कर कहा है कि अधिकारी प्राइवेट पंपों से भी डीजल ले सकते हैं। प्राइवेट पंपों से डीजल भरवाने पर निगम को लगभग सवा लाख रुपये की बचत हो जाएगी।
प्रतिदिन बीस हजार लीटर डीजल की खेप गोरखपुर परिक्षेत्र में करीब 700 बसें चलती हैं। इनमें प्रतिदिन करीब 20 हजार लीटर डीजल की खपत होती है। क्षेत्रीय प्रबंधक के अनुसार महंगाई को देखते हुए प्राइवेट पंपों से डीजल लेने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है। इंडियन आयल के पंप पर हमें कुछ छूट मिल रही है। ऐसे में चिन्हित पंपों से डीजल लिया जा रहा है।
रोडवेज बसों का किराया बढ़ने की आशंका डीजल का मूल्य बढ़ने के बाद आशंका व्यक्त की जा रही है कि परिवहन निगम बसों का किराया बढ़ाएगा। डीजल का मूल्य प्रति लीटर छह रुपये बढ़ने से रोडवेज का प्रतिदिन लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है। इसकी भरपाई के लिए रोडवेज अपना किराया बढ़ा सकता है। हलांकि रोडवेज के अधिकारी अभी इस बात से इनकार कर रहे हैं।आम लोगों के लिए भी मूल्य बढ़ने की आशंका
रोडवेज बसों के लिए डीजल महंगा होने के बाद माना जा रहा है कि देर सबेर तेल कंपनियां आम वाहनों के लिए भी डीलज व पेट्रोल महंगा कर सकती हैं। हलांकि रूस व यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू होने के बाद से अभी तक डीजल या पेट्रोल के मूल्य में बढ़ोत्तरी नहीं हुई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।