Sant Kabir Nagar News: भांजे की हत्या कर शव बोरे में भरकर जलाने के लिए श्मशान घाट पहुंचा मामा, ग्रामीणों ने खदेड़ा तो मौके से हुआ फरार, पुलिस कर रही तलाश
Sant Kabir Nagar Hindi News श्मशान घाट पर जलाने के लिए शव बोरे में भरकर मामा व उसके दो साथी पहुंचे तो लोग दंग रह गए। मौजूद ग्रामीणों ने शव के बारे में पूछा तो मामा व उसके साथी भागने लगे। ग्रामीणों ने दौड़ाया लेकिन वे फरार हो गए।
By Pragati ChandEdited By: Updated: Tue, 12 Jul 2022 07:31 PM (IST)
संत कबीर नगर, जागरण संवाददाता। संत कबीर नगर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां अजगइबा घाट पर सोमवार की रात में एक व्यक्ति अपने दो सहयोगियों के साथ बोरे में शव लेकर पहुंचा। वह वहां शव को जलाने का प्रयास करने लगा। आसपास मौजूद लोग और श्मशान घाट के डोम ने बोरे में शव रखा देखा तो उनके काम खड़े हो गए। ग्रामीण शव लेकर पहुंचे लोगों से पूछताछ किया तो वह कोई जवाब नहीं दे पाए। वह शव को छोड़कर पीछे हटने लगे तो ग्रामीणों ने आरोपितों को दौड़ा लिया। आरोपित अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए। पुलिस को घटना की सूचना दी तो पता चला कि मामा ही अपने भांजे का शव लेकर घाट पर पहुंचा था।
ये है मामला: 18 वर्षीय दिव्यांग सिकंदर पुत्र रामनगीना गोरखपुर जनपद के कोटिया सिकरी गांव का निवासी था। वह करीब 10 दिन पहले कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के ग्राम बनोहिया स्थित अपने मामा के घर आया था। जहां उसकी संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई। मृतक का मामा अपने दो सहयोगियों के साथ बोरे में शव भरकर आमी नदी के अजगइबा घाट पर जलाने के लिए ले गया। वहां मौजूद लोगों ने आरोपितों को टोका और डोम का कार्य करने वाले रोहित ने शव की स्थिति देखी तो उसकी चीख निकल गई। आसपास के लोगों ने आरोपितों को पकड़ने का प्रयास किया परंतु वह लोग शव रखकर भागने में सफल रहे। उधर, मृतक के स्वजन का आरोप है कि उनके बेटे की हत्या की गई है।
पुलिस की कर रही आरोपित की तलाश: पुलिस की जांच में पता चला कि संजय कुमार निवासी बनोहिया (बेलदारी टोला) अपने दो अज्ञात साथियों के साथ मिलकर अपने भांजे सिकंदर की हत्या करके शव को जलाने के लिए लाया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी विजय नारायन प्रसाद ने बताया कि अजगइबा घाट पर डोम का कार्य करने वाले रोहित चौधरी की तहरीर पर संजय कुमार समेत तीन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही है। फरार मामा की तलाश के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आरोपितों के पकड़ में आने पर मामला पूरी तरह से सामने आ जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।