Move to Jagran APP

त्योहारों पर बढ़ाई गई रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा, एनईआर के 11 स्टेशनों पर लागू किया गया वीडियो सर्विलांस सिस्टम

त्योहारों को देखते हुए रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। एकीकृत सुरक्षा प्रणाली के तहत गोरखपुर लखनऊ और छपरा जंक्शन के अलावा 11 रेलवे स्टेशनों पर लागू वीडियो सर्विलांस सिस्टम में चिन्हित शातिरों की तस्वीरें लोड कर दी गई है।

By Prem Naranyan DwivediEdited By: Pradeep SrivastavaPublished: Sun, 09 Oct 2022 07:05 AM (IST)Updated: Sun, 09 Oct 2022 07:05 AM (IST)
त्योहारों को देखते हुए रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। - प्रतीकात्मक तस्वीर

गोरखपुर। दीपावली और छठ पर्व में रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था और पुख्ता होगी। अगर भूलवश भी कोई शातिर रेलवे स्टेशनों पर पहुंच गया तो पकड़ लिया जाएगा। एकीकृत सुरक्षा प्रणाली के तहत गोरखपुर, लखनऊ और छपरा जंक्शन के अलावा 11 रेलवे स्टेशनों (काठगोदाम, रुद्रपुर सिटी, बस्ती, खलीलाबाद, गोंडा, आजमगढ़, बलिया, बेलथरा रोड, देवरिया सदर, मऊ और सिवान) पर लागू वीडियो सर्विलांस सिस्टम में चिन्हित शातिरों की तस्वीरें लोड कर दी गई है। सीसी कैमरे की जद में आते ही शातिर पकड़ में आ जाएंगे।

ट्रेनों में सादे ड्रेस में चलेंगे सुरक्षा बल, उनके मोबाइल में होंगी चिन्हित शातिरों की तस्वीरें

वीडियो सर्विलांस सिस्टम के अलावा रेलवे सुरक्षा बलों (आरपीएफ) के मोबाइल में भी शातिरों की तस्वीरें लोड कर दी गई हैं, जो टीम बनाकर स्टेशनों के अलावा गोरखपुर के रास्ते लखनऊ से बिहार जाने वाली ट्रेनाें में सादे ड्रेस में चलेंगे। इस दौरान वे न सिर्फ अराजकतत्वों पर नजर रखेंगे, बल्कि विभिन्न माध्यमों से यात्रियों को जागरूक भी करेंगे। स्काउट्स-गाइड्स के जरिये लोक गीतों और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से भी लोगों को जागरूक करेंगे।

गोरखपुर जंक्शन पर लगाए गए 64 सीसी कैमरे

वीडियो सर्विलांस सिस्टम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इनेबल वीडियो एनालिटिक्स सॉफ्टवेयर और फेसियल रिकॉगनिशन सॉफ्टवेयर काम करता है, जिससे चिन्हित अपराधियों का स्टेशन परिसर में आने पर, उनका पता लगाने तथा उसका अलर्ट जारी करने में मदद मिलती है। मॉनिटरिंग के लिए नेटवर्क मैनेजमेंट सिस्टम की व्यवस्था भी की गई है, जिसे किसी भी प्राधिकृत अधिकारी द्वारा किसी भी वेब ब्राउजर के माध्यम से देखा जा सकता है। इसके लिए गोरखपुर जंक्शन पर 64 सीसी कैमरे सक्रिय कर दिए गए हैं।

2023 तक 756 रेलवे स्टेशनों पर लगाए जाएंगे वीडियो सर्विलांस सिस्टम

पूर्वोत्तर रेलवे सहित देशभर के 756 चिन्हित प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर जनवरी 2023 तक वीडियो सर्विलांस सिस्टम लगा दिए जाएंगे। जिसमें पूर्वोत्तर रेलवे स्थित इज्जतनगर मंडल के 11, लखनऊ मंडल के 09 और वाराणसी मंडल के 13 सहित कुल 33 स्टेशन शामिल हैं। रेल मंत्रालय ने निर्भया फंड के तहत प्रमुख स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ाने के उद्देश्य से वीडियो निगरानी प्रणाली स्थापित करने की मंजूरी दी है। यहां जान लें कि त्योहारों में चोरी, छिनैती और जहरखुरानी आदि की आशंका और बढ़ जाती है।

इन स्टेशनों पर भी लागू होगा वीडियो सर्विलांस सिस्टम

बरेली सिटी, फर्रूखाबाद, फतेहगढ़, हल्द्वानी, कन्नौज, कासगंज, लालकुआं, पीलीभीत, रूद्रपुर सिटी, ऐशबाग, बादशाहनगर, कानपुर अनवरगंज, लखीमपुर, मनकापुर, सीतापुर, भटनी, गाजीपुर सिटी, खोरासन रोड, मैरवा, बनारस, सलेमपुर और सुरेमनपुर।

त्योहारों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। स्टेशनों और ट्रेनों में यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है। अराजकत्वों पर नजर रखने और यात्रियों को सतर्क करने के लिए सुरक्षा बल सादे ड्रेस में ट्रेनों में चलेंगे। - चंद्र मोहन मिश्रा, कमांडेंट- रेलवे सुरक्षा बल।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.