Move to Jagran APP

Indian Railway: मार्च से चलेंगी शटल पैसेंजर ट्रेनें, एनईआर ने शुरू की तैयारी

रेलवे बोर्ड के दिशा-निर्देश पर पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने लखनऊ वाराणसी और इज्जतनगर मंडल में संचालित होने वाली ट्रेनों प्रस्ताव तैयार करना शुरू कर दिया है। प्रस्ताव में प्रथम चरण में शटल पैसेंजर ट्रेनों (सुबह चलकर शाम तक वापस आने वाली ट्रेनें) को चलाने पर जोर दिया जा रहा है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Thu, 18 Feb 2021 07:05 PM (IST)Updated: Thu, 18 Feb 2021 07:05 PM (IST)
एनईआर मार्च से शटल पैसेंजर ट्रेनें चलाने की तैयारी कर रहा है। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जेएनएन। आम यात्रियों की परेशानियों और मांग को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने पैसेंजर ट्रेनों (सवारी गाडिय़ां) को भी चलाने की कवायद शुरू कर दी है। बोर्ड के दिशा-निर्देश पर पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने लखनऊ, वाराणसी और इज्जतनगर मंडल में संचालित होने वाली ट्रेनों प्रस्ताव तैयार करना शुरू कर दिया है। प्रस्ताव में प्रथम चरण में शटल पैसेंजर ट्रेनों (सुबह चलकर शाम तक वापस आने वाली ट्रेनें) को चलाने पर ही जोर दिया जा रहा है। रेलवे प्रशासन जल्द ही प्रस्ताव बोर्ड को भेज देगा। बोर्ड की हरी झंडी मिलते ही संचालन शुरू हो जाएगा।

तीनों मंडलों में तैयार हो रहा प्रस्ताव, जनरल टिकट बिक्री को लेकर उहापोह

रेलमंत्री ने उत्तर रेलवे को 35 पैसेंजर ट्रेनों को 22 फरवरी से अनारक्षित एक्सप्रेस के रूप में चलाने की अनुमति प्रदान कर दी है। ऐसे में लोगों के बीच पैसेंजर ट्रेनों के चलने की उम्मीद बढ़ गई है। साथ जेब ढीली होने का डर भी सताने लगा है। अगर पैसेंजर ट्रेनें एक्सप्रेस बन जाएंगी तो लोगों को एक्सप्रेस का ही किराया देना पड़ेगा। फिलहाल, अभी तक पैसेंजर ट्रेनों के लिए जनरल टिकटों की बिक्री और किराये को लेकर कोई गाइड लाइन जारी नहीं हुई है। इसको लेकर पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन में भी उहापोह बनी हुई है। अधिकारी भी असमंजस में हैं। अभी दो दिन पहले उन्हें टिकट बुक नहीं होने की दशा में माघ मेला में मंडुआडीह से प्रयागराज रामबाग के बीच एक्सप्रेस के रूप में चलने वाली मेला पैसेंजर ट्रेन को निरस्त करना पड़ा है।

रेलवे बोर्ड ने पैसेंजर ट्रेनों को एक्सप्रेस बनाकर चलाने की शुरू की है कवायद

सूत्रों का कहना है कि उत्तर रेलवे में भले ही पैसेंजर ट्रेनें एक्सप्रेस बनकर चलेंगी। लेकिन पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन इस तरह की अभी कोई तैयारी नहीं कर रहा है। वह पैसेंजर ट्रेनों को पैसेंजर के रूप में ही चलाने की मांग करेगा। फिलहाल, लखनऊ मंडल में गोरखपुर- अयोध्या, गोरखपुर- बस्ती, गोरखपुर-नौतनवां, गोरखपुर- बढऩी तथा वाराणसी मंडल में गोरखपुर-कप्तानगंज, गोरखपुर-छपरा, भटनी-वाराणसी और छपरा-बलिया रूट पर चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों को चलाने की तैयारी शुरू हो गई है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.