Gorakhpur Suicide Case: छह माह पहले PM आवास दिलाने के नाम पर हुआ था अखिलेश-रागिनी में संपर्क, एक नजर में हो गया था प्यार
बांसगांव के बहुरीपार निवासी अखिलेश शर्मा उर्फ छोटू ने मंगलवार की रात महिला मित्र से वीडियो काल पर बात करते हुए कनपटी पर गाेली मारकर खुदकुशी कर ली। गोली की आवाज सुनकर महिला मित्र ने अखिलेश की पत्नी किरन को फोन कर बताया। पत्नी की सूचना पर गुलरिहा पुलिस सरैया पेट्रोल पंप के पास खड़ी कार का शीशा तोड़कर शव को बाहर निकला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। डूडा में प्रधानमंत्री आवास के सर्वे के दौरान छह माह पहले अखिलेश की मुलाकात रागिनी से हुई थी। अखिलेश ने उसे प्रधानमंत्री आवास दिलाने का वादा किया था। दोनों में बातचीत शुरु हुई और मामला प्रेम तक पहुंच गया।
आरोप है कि रागिनी के झांसे में आने के बाद अखिलेश ने मंदिर में उससे शादी की। इसके बाद से रागिनी परिवार को छोड़कर साथ रहने का दबाव बनाने लगी। लेकिन अखिलेश अपनी पत्नी को नहीं छोड़ना चाह रहा था। हालांकि बाद में जानकारी होने पर अखिलेश की पत्नी ने 15-15 दिन दोनों के साथ रहने की सहमती जता दी थी।
अखिलेश के चचेरे भाई चंद्र मोहन शर्मा ने बताया कि रागिनी यादव के तीन लड़के पहले से 20 वर्ष, 17 वर्ष और 14 वर्ष के है। लेकिन वह अपनी उम्र से करीब 12 वर्ष छोटे अखिलेश को पूरी तरह प्रेम जाल में फंसा चुकी थी। वह अपनी कमाई का अधिकांश हिस्सा रागिनी को दे देता था।
इसे भी पढ़ें-यूपी में झूम के हुई बरसात, राहत के साथ आई आफत; देखें PHOTOS
अखिलेश उसकी जांच में इस तरह फंस चुका था कि रागिनी परिवार छोड़कर साथ रहने का दबाव बनाने लगी थी। उसकी परेशानी को देखते हुए अखिलेश की पत्नी ने 15 दिन अपने पास और 15 दिन उसके साथ रहने पर सहमति जता चुकी थी। लेकिन रागिनी की जिद ने उसे खुदकुशी करने पर मजबूर कर दिया।
रागिनी की तीन शादी पहले से हो रखी है। अखिलेश के माता, पिता, चाचा और बहने गांव पर रहते है। दो महीने पहले अखिलेश भी गांव गया था अगले दिन वापस चला आया।
10 वर्ष पहले अखिलेश व किरन की हुई थी शादीअखिलेश की 10 वर्ष पहले किरन से शादी हुई थी। दोनों की दो बेटियां है। रागिनी के संपर्क में आने के बाद वह अपनी पत्नी को समय नहीं दे पा रहा था। अधिकतर समय उसका फोन पर ही बीतता।
इसे भी पढ़ें- महिला मित्र से बात करते युवक ने कनपटी पर गोली मारकर की खुदकुशी, परिवार में छाया मातम
आरोप है कि रागिनी ने अखिलेश पर दबाव बनाकर मुंबई में 50 लाख रुपये का प्लैट भी खरीदवाया था। जहां वह अपने तीनों बच्चों के साथ रह रही थी और अखिलेश को भी बुला रही थी। खुदकुशी के पहले अखिलेश ने अपने कुछ दोस्तों के पास भी फोन किया था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।