UPPCL: गोरखपुर में आसमानी बिजली गिरी तो बंद हो गए 100 Smart Meter, बत्ती गुल होने परेशान हुए उपभोक्ता
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में तीन दिनों तेज बारिश के कारण बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई है। ऐसे में आसमानी बिजली गरजने और गिरने से शहर के 100 से अधिक स्मार्ट मीटर बंद हो गए। इससे उपभोक्ताओं की बिजली प्रभावित हो गई। लोगों ने मीटर लगाने वाली कार्यदाई संस्था लार्सन एंड टूब्रो (एलएंडी) पर समय से मीटर न बदलने के आरोप लगे हैं।
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। शनिवार सुबह बिजली गिरने से सिंघड़िया क्षेत्र के सौ से ज्यादा स्मार्ट मीटर बंद हो गए। इन मीटरों में खराबी आने से उपभोक्ताओं की आपूर्ति ठप हो गई। अभियंताओं से शिकायत के बाद भी मीटर बदलने में देर हुई तो उपभोक्ताओं में नाराजगी बढ़ने लगी।
इसके बाद सीधी लाइन से जोड़कर आपूर्ति देने का निर्णय लिया गया। इससे पहले भी बिजली गिरने पर स्मार्ट मीटर खराब होने के कई मामले सामने आ चुके हैं। मीटर लगाने वाली कार्यदाई संस्था लार्सन एंड टूब्रो (एलएंडी) पर समय से मीटर न बदलने के आरोप लगे हैं।
महानगर में वर्ष 2018 में स्मार्ट मीटर लगाने की शुरुआत हुई थी। वर्षा के मौसम में बिजली गिरने के साथ ही अलग-अलग क्षेत्रों में स्मार्ट मीटर खराब होने के मामले आते रहते हैं। बिजली गिरने से मीटर से घर में जाने वाली आपूर्ति ठप हो जाती है।
इसे भी पढ़ें-BHU के 11 विज्ञानियों पर भारत बायोटेक ने पांच करोड़ की मानहानि का किया दावा
शनिवार को बिजली गिरी तो विंदा, सरिता यादव, उत्तम पांडेय, अखिलेश मौर्य, नंद किशोर सिंह, वंदना यादव, सुमित्रा शर्मा, चंद्रकला, खुर्शीद अली, गौरी देवी, लीलावती, सुधा देवी समेत अन्य उपभोक्ताओं के घर की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। सीधी लाइन से बिजली जोड़ने से निगम को राजस्व का नुकसान होता है।
एलएंडटी के महानगर प्रभारी रोशन सिंह ने कहा कि 12 मीटर खराब होने की सूचना मिली है। देर रात तक इसे बदलने का काम जारी है।
नगरीय विद्युत वितरण खंड तृतीय मोहद्दीपुर के अधिशासी अभियंता लवलेश कुमार ने बताया कि 22 मीटर खराब होने की सूचना है। कार्यदाई संस्था एलएंडटी को सूचना दी जा चुकी है। उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए सीधी लाइन से बिजली दी जा रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।