Move to Jagran APP

अग्निवीर अभ्यर्थियों के लिए वाराणसी से सहजनवां के बीच इन तिथियों को चलेगी स्पेशल ट्रेन, सिर्फ जनरल कोच लगेंगे

05109/05110 नंबर की वाराणसी सिटी-सहजनवां-वाराणसी सिटी स्पेशल 15 से 20 नवंबर तक 05111 नंबर की वाराणसी सिटी-सहजनवां स्पेशल 15 से 20 नवंबर तक तथा 05112 नंबर की सहजनवां-वाराणसी सिटी स्पेशल 16 से 21 नवंबर तक चलाई जाएगी। इन ट्रेनों में सिर्फ जनरल कोच लगाए जाएंगे।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Tue, 15 Nov 2022 12:46 AM (IST)Updated: Tue, 15 Nov 2022 08:45 PM (IST)
अग्निवीर भर्ती के लिए रेलवे सहजनवां से वाराणसी के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। - प्रतीकात्मक तस्वीर

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। अग्निवीर अभ्यर्थियों के लिए राहत भरी खबर है। पूर्वोत्तर रेलवे ने उनकी सुविधा के लिए गोरखपुर के रास्ते वाराणसी सिटी से सहजनवां के बीच दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है।

इन तिथियों को चलेगी ट्रेन

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार 05109/05110 नंबर की वाराणसी सिटी-सहजनवां-वाराणसी सिटी स्पेशल 15 से 20 नवंबर तक, 05111 नंबर की वाराणसी सिटी-सहजनवां स्पेशल 15 से 20 नवंबर तक तथा 05112 नंबर की सहजनवां-वाराणसी सिटी स्पेशल 16 से 21 नवंबर तक चलाई जाएगी। इन ट्रेनों में सिर्फ जनरल कोच लगाए जाएंगे। यह स्पेशल ट्रेनें सारनाथ, औंड़िहार, सादात, जखनिया, दुल्लहपुर, मऊ, बेलथरा रोड, लार रोड, सलेमपुर, भटनी, देवरिया सदर, गौरी बाजार, चौरी-चौरा एवं गोरखपुर स्टेशनों पर रुकते हुए चलेंगी।

इस शेड्यूल से चलेंगी ट्रेनें

05109 नंबर की वाराणसी सिटी-सहजनवां स्पेशल वाराणसी सिटी से सुबह 05.15 बजे प्रस्थान कर दोपहर 12.00 बजे सहजनवां पहुंचेगी।

05110 नंबर की सहजनवां- वाराणसी स्पेशल सहजनवां से दोपहर बाद 01.00 बजे प्रस्थान कर रात 08.00 बजे वाराणसी सिटी पहुंचेगी।

05111 वाराणसी सिटी- सहजनवां स्पेशल वाराणसी सिटी से शाम 07.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन भोर में 03.00 बजे सहजनवां पहुंचेगी।

05112 नंबर की सहजनवां-वाराणसी सिटी स्पेशल सहजनवां से सुबह 04.00 बजे प्रस्थान कर 11.00 बजे राणसी सिटी पहुंचेगी।

223 यात्रियों को लेकर रवाना हुई स्वदेश दर्शन यात्रा ट्रेन

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्यालय गोरखपुर स्टेशन से रविवार की रात 223 यात्रियों को लेकर स्वदेश दर्शन यात्रा ट्रेन दक्षिण भारत के लिए रवाना हो गई। ट्रेन में कुल 743 यात्रियों ने टिकट बुक कराया है, जो विभिन्न स्टेशनों से यात्रा शुरू करेंगे। स्वदेश दर्शन यात्रा ट्रेन आठ रात और नौ दिन में दक्षिण भारत की यात्रा पूरी कराएगी। इस दौरान श्रद्धालु मल्लिकार्जुन और रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग, तिरुपति बालाजी, मदुरई और करनूल आदि का भ्रमण कर सकेंगे। गोरखपुर से 15 अक्टूबर को सात ज्योतिर्लिंग के लिए पहली स्वदेश दर्शन यात्रा ट्रेन चली थी। पहली स्वदेश दर्शन यात्रा ट्रेन की सफलता से उत्साहित आइआरसीटीसी ने एक माह के अंदर ही दूसरी ट्रेन संचालित कर दिया है।

भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की दौड़ लगाते समय गिर कर मृत्यु

ग्राम कुरसा निवासी 20 वर्षीय युवक सेना में भर्ती होने के लिए तैयारी कर रहा था। मंगलवार को दौड़ लगाते समय वह अचानक जमीन पर गिर गया।जानकारी के बाद स्वजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी। अक्षवर पासवान पुत्र कृपा शंकर पासवान सेना में भर्ती होने के लिए कई वर्ष से तैयारी कर रहा था। मंगलवार की भोर में पांच बजे गांव तथा पड़ोस के अन्य युवकों के साथ दौड़ लगाते हुए मैथौली खेल मैदान पर पहुंचा। वहां सभी युवक दौड़ लगा रहे थे। पीछे से अक्षर भी दौड़ लगा रहा था। उसी दौरान अचानक गिर कर बेहोश हो गया। दौड़ लगा रहे युवकों ने उसे गिरता देख दौड़े और बेहोशी हालत में पास के एक निजी डाक्टर के पास ले गये और स्वजन को सूचना दी। हालत नाजुक देखकर डाक्टर ने सदर अस्पताल जाने के लिए कहा। जहां इलाज के दौरान युवक की मृत्यु हो गई। मृतक दो भाइयों में दूसरे नम्बर का था।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.