Move to Jagran APP

पूर्वांचल से दिल्ली की यात्रा होगी आसान, गोरखपुर के रास्ते दरभंगा से आनंदविहार जाएगी स्पेशल ट्रेन

अक्टूबर महीने में त्योहारों की भरमार है। ऐसे में बाहर रहने वाले लोगों का आवागमन जारी है। वहीं यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन की तरफ से स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इसी क्रम में गोरखपुर से दिल्ली के लिए भी स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।

By Jagran NewsEdited By: Pragati ChandPublished: Sat, 01 Oct 2022 12:35 PM (IST)Updated: Sat, 01 Oct 2022 12:35 PM (IST)
गोरखपुर के रास्ते दरभंगा से आनंदविहार जाएगी स्पेशल ट्रेन। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। त्योहारों में दिल्ली जाने वाले पूर्वांचल के यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। ट्रेनों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर के रास्ते 05527/05528 नंबर की दरभंगा-आनन्द विहार टर्मिनस-दरभंगा द्वि-सप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। गौरतलब है कि अक्टूबर माह में ही सभी त्योहार दुर्गा पूजा, दशहरा, करवाचौथ, दिवाली व छठ पर्व हैं। ऐसे में दिल्ली-मुंबई सहित सभी शहरों से लोगों का आवागमन जारी है। वहीं रेलवे अपने यात्रियों की सुविधा के लिए हर तरह से इंतजाम करने में जुटा है। 

23 अक्टूबर से 14 नवंबर तक सात फेरो में चलाई जाएगी ट्रेन

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार यह ट्रेन 23 अक्टूबर से 14 नवंबर तक कुल सात फेरो में चलाई जाएगी। इस ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 11, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के एक सहित कुल 21 कोच लगाए जाएंगे।

ये है शेड्यूल

  • 05527 नंबर की दरभंगा- आनन्द विहार टर्मिनस 23 अक्टूबर से 17 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार और रविवार को दोपहर बाद 01.15 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन गोरखपुर से रात 09.35 बजे छूटकर गोंडा, सीतापुर, मुरादाबाद होते हुए दूसरे दिन दोपहर 01.00 बजे आनंदविहार टर्मिनस पहुंचेगी।
  • 05528 नंबर की आनन्द विहार टर्मिनस- दरभंगा स्पेशल 24 अक्टूबर से 14 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार और सोमवार को दोपहर बाद 03.30 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन गोरखपुर से दूसरे दिन सुबह 08.05 बजे छूटकर नरकटियागंज के रास्ते 03.45 बजे दरभंगा पहुंचेगी।

दो को गोमतीनगर से चलेगी गोरखपुर- हैदराबाद स्पेशल

रेल यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने 02575/02576 नंबर की हैदराबाद-गोरखपुर-गोरखपुर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन को एक फेरा में और चलाने की घोषणा की है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार 02576 गोरखपुर- हैदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस दो अक्टूबर को गोमतीनगर से चलाई जाएगी। 02575 हैदराबाद-गोरखपुर स्पेशल एक्सप्रेस 30 सितंबर को गोमतीनगर तक चलेगी।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.