यात्रीगण ध्यान दें: छठ पूजा पर घर आने वालों के लिए रेलवे का तोहफा, चलेगी बांद्रा से गोरखपुर तक स्पेशल ट्रेन
छठ पूजा के लिए यात्रियों की सुविधा के लिए बांद्रा टर्मिनस से गोरखपुर के लिए 03 नवंबर को एक साधारण एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन 04 नवंबर को गोरखपुर से वापस होगी। इसके अलावा पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न रूटों पर 20 पूजा स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जाएंगी। आज गोरखपुर के रास्ते दिल्ली के लिए भी एक स्पेशल ट्रेन चलेगी।
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। छठ पर्व पर घर आने वाले प्रवासियों के लिए तीन नवंबर को बांद्रा टर्मिनस से गोरखपुर के लिए साधारण एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन चार नवंबर को पहुंचकर गोरखपुर से वापस हो जाएगी।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार यात्रियों की सुविधा के लिए 09093/09094 नंबर की बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर-बलसाड अनारक्षित पूजा स्पेशल एक फेरा में चलाई जाएगी। यह ट्रेन बांद्रा से 03 नवम्बर को तथा गोरखपुर से 04 नवम्बर को चलाई जाएगी।
इस ट्रेन में शयनयान के 03, साधारण द्वितीय श्रेणी के 15 कोच लगाए जाएंगे। शयनयान श्रेणी के कोच भी अनारक्षित के रूप में उपयोग किए जाएंगे।
- - 09093 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर अनारक्षित पूजा स्पेशल बांद्रा टर्मिनस से सुबह 04.40 बजे रवाना होकर रतलाम, उज्जैन, कानपुर सेंट्रल लखनऊ के रास्ते दूसरे शाम 06:00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
- - 09094 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस अनारक्षित पूजा स्पेशल गोरखपुर से रात 10:00 बजे रवाना होकर लखनऊ, कानपुर , वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन के रास्ते तीसरे दिन सुबह 06:00 बजे बलसाड़ पहुंचेगी।
इसे भी पढ़ें-यशोदा बन नर्सिंग स्टाफ ने नवजात की बचाई जान, नाम दिया कृष्णा; विदाई पर भर आईं सभी की आंखें
आज एनईआर रूट पर चलाई जाएंगी 20 स्पेशल ट्रेनें
- यात्रियों की सुविधा के लिए तीन नवंबर को पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न रूटों पर 20 पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। यात्री इन ट्रेनों का लाभ उठा सकते हैं। इनमें 05059 हावड़ा-लालकुआं, 05023 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल, 05001 गोरखपुर-दिल्ली, गोरखपुर-सियालदह, 04043 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल,
- 01080 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, 01416 गोरखपुर-पुणे, 09658 बढनी-दौराई, 3508 नौतनवा-आसनसोल, 05326 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर, 03131 सियालदह-गोरखपुर, 04044 आनन्द विहार टर्मिनल-गोरखपुर, 01079 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर और 01415 पुणे-गोरखपुर आदि पूजा स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं।
आज गोरखपुर के रास्ते दिल्ली जाएगी स्पेशल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।- 04369 सहरसा-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल 03 नवंबर को सहरसा से 04.00 बजे प्रस्थान कर गोरखपुर से दोपहर बाद 02:05 बजे छूटकर बादशाहनगर, कानपुर, अलीगढ़ के रास्ते दूसरे दिन सुबह 04:30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। इस ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 03, साधारण द्वितीय श्रेणी के 05 सहित कुल 10 कोच लगाए जाएंगे। शयनयान श्रेणी के सभी कोच अनारक्षित होंगे।