Move to Jagran APP

यात्रीगण कृपया ध्‍यान दें: त्योहारों में रुटीन ट्रेनें फुल, खाली चल रहीं स्पेशल; जल्‍दी बुक करें टिकट

Indian Railway त्योहारों के मौसम में रेलवे द्वारा चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनें खाली चल रही हैं जबकि नियमित ट्रेनें यात्रियों से खचाखच भरी हुई हैं। पूर्वोत्तर रेलवे ने अब तक 175 स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है लेकिन इनमें से कई ट्रेनों में पर्याप्त सीटें और बर्थ खाली हैं। दीपावली से लेकर छठ तक ट्रेन में सीट खाली है।

By Prem Naranyan Dwivedi Edited By: Vivek Shukla Updated: Thu, 31 Oct 2024 08:25 AM (IST)
Hero Image
पूजा स्‍पेशल ट्रेन में सीट खाली। जागरण
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। त्योहारों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे रूट पर पर्याप्त पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। पूर्वोत्तर रेलवे में अभी तक 175 स्पेशल ट्रेनों की घोषणा हो चुकी है। जानकारों का कहना है कि इसे जानकारी का अभाव कहें या स्पेशल ट्रेनों में सामान्य से अधिक किराया। यात्री असुविधाएं कहें या ट्रेनों की लेटलतीफी। कारण जो भी है, यात्रियों की भीड़ के बाद भी स्पेशल ट्रेनें भर नहीं पा रहीं।

यात्रियों का रुझान नियमित ट्रेनों की तरफ अधिक है। स्थिति यह है कि नियमित ट्रेनों में पैर रखने की जगह नहीं बच रही। जबकि, यात्रियों की भीड़ बढ़ने के बाद भी स्पेशल ट्रेनें खाली चल रही हैं।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार पूजा स्पेशल ट्रेनों में पर्याप्त सीटें और बर्थें खाली हैं। यात्री स्पेशल ट्रेनों में टिकट लेकर अपनी यात्रा सुगम बना सकते हैं। दीपावली से लेकर छठ तक ट्रेन में सीट खाली है।

इसे भी पढ़ें-गैंगस्टर के मुकदमे में अतीक के बेटों समेत 12 का बना रिमांड, 20 दिसंबर को होगी सुनवाई

कुछ प्रमुख स्पेशल ट्रेनों में सीटों व बर्थों की उपलब्धता

  • 05 नवंबर को 05056 वाराणसी सिटी-लालकुआ स्पेशल के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 17, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 17, वातानुकूलित तृतीय इकोनाॅमी श्रेणी में 238 एवं शयनयान श्रेणी में 05 बर्थ।
  • 12 नवंबर को 05056 वाराणसी सिटी-लालकुआं स्पेशल के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 14, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 22 एवं वातानुकूलित तृतीय इकोनाॅमी श्रेणी में 114 बर्थ।
  • 19 नवम्बर को 05056 वाराणसी सिटी-लालकुआं स्पेशल के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 20, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 36, वातानुकूलित तृतीय इकोनाॅमी श्रेणी में 176 एवं शयनयान श्रेणी में 173 बर्थ।
  • 05 नवंबर को 03132 गोरखपुर-सियालदह स्पेशल के शयनयान श्रेणी में 298 बर्थ।
  • 20 नवंबर को 04043 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल स्पेशल के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 13, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 03 एवं शयनयान श्रेणी में 346 बर्थ।
  • 17 नवंबर को 05023 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल स्पेशल के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 71 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 554 बर्थ।
  • 20 नवम्बर को 05005 गोरखपुर-अमृतसर स्पेशल के वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 57 बर्थ।
  • 01 नवम्बर को 05049 छपरा-अमृतसर स्पेशल के वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 194 एवं शयनयान श्रेणी में 115 बर्थ।
  • 16 नवंबर को 05303 गोरखपुर-महबूबनगर स्पेशल के वातानुकूलित तृतीय इकोनाॅमी श्रेणी में 112 बर्थ।
  •  20 नवंबर को 09112 गोरखपुर-वडोदरा स्पेशल के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 12 एवं वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 11 बर्थ।
  • 01 नवंबर को 04517 गोरखपुर-चंडीगढ़ स्पेशल के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 70, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 31 और तृतीय श्रेणी में 148, वातानुकूलित तृतीय इकोनाॅमी श्रेणी में 83 एवं शयनयान श्रेणी में 28 बर्थ।
  • 01 नवंबर को 04517 गोरखपुर-चंडीगढ़ स्पेशल के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 63, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 158 एवं वातानुकूलित तृतीय इकोनाॅमी श्रेणी में 74 बर्थ।
  • 08 नवंबर को 04517 गोरखपुर-चंडीगढ़ स्पेशल के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 50, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 76 एवं वातानुकूलित तृतीय इकोनाॅमी श्रेणी में 66 बर्थ।
  • 15 नवंबर को 04517 गोरखपुर-चंडीगढ़ स्पेशल के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 06, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 89, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 94 एवं वातानुकूलित तृतीय इकोनाॅमी श्रेणी में 154 बर्थ।
  • 06 नवंबर को 05109 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल स्पेशल के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 01, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 72, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 390 एवं शयनयान श्रेणी में 01 बर्थ।
  • 20 नवंबर को 05109 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल स्पेशल के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 06, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 90, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 153 एवं वातानुकूलित तृतीय इकोनाॅमी श्रेणी में 53 बर्थ।
  • 01 नवंबर को 04830 गोरखपुर-जोधपुर विशेष गाड़ी के शयनयान श्रेणी में 52 बर्थ।
  • 15 नवंबर को 04830 गोरखपुर-जोधपुर स्पेशल के वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 59 बर्थ।
  • 16 नवंबर को 05193 छपरा-शहीद कप्तान तुषार महाजन स्पेशल के वातानुकूलित तृतीय इकोनाॅमी श्रेणी में 127 बर्थ।
इसे भी पढ़ें-गोरखपुर एयरपोर्ट पर विमानों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले की मांगी गई IP एड्रेस, जांच शुरू

  • 01 नवंबर को 05634 गोरखपुर-नारंगी स्पेशल के शयनयान श्रेणी में 347 बर्थ।
  • 08 नवंबर को 05634 गोरखपुर-नारंगी विशेष गाड़ी के शयनयान
  • श्रेणी में 307 बर्थ।
  • 15 नवंबर को 05634 गोरखपुर-नारंगी स्पेशल के वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 40 एवं शयनयान श्रेणी में 516 बर्थ।
  • 06 नवंबर को 04043 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल स्पेशल के शयनयान श्रेणी में 486 बर्थ।
  • 20 नवंबर को 04043 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल स्पेशल के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 13, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 03 एवं शयनयान श्रेणी में 364 बर्थ।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।