त्योहारों पर राह आसान करेगा रेलवे, गोरखपुर से पंजाब, मुंबई और केरल के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी
Special Trains Running from Gorakhpur त्योहारों को देखते हुए लंबी दूरी की ट्रेनें अभी से फुल हो गई हैं। इसलिए रेलवे गोरखपुर से मुंबई पंजाब और केरल के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी कर रहा है। पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय ने इसके लिए रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेज दिया है।
By Pradeep SrivastavaEdited By: Updated: Fri, 26 Aug 2022 08:55 AM (IST)
गोरखपुर, जागरण संवाददाता। दशहरा, दीपावली और छठ पर्व पर घर आने वाले पूर्वांचल के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने मुख्यालय गोरखपुर से अमृतसर (पंजाब), बांद्रा (मुंबई) और एर्नाकुलम (केरल) के बीच स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की योजना तैयार कर ली है। गोरखपुर से अमृतसर, बांद्रा और एर्नाकुलम के बीच ट्रेन चलाने के लिए रेलवे प्रशासन ने प्रस्ताव तैयार कर बोर्ड को भेज दिया है। बोर्ड की अनुमति मिलते ही ट्रेनों के रूट, ठहराव और समय की घोषणा कर दी जाएगी। जानकारों के अनुसार पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन स्पेशल ट्रेनों को 24 सितंबर से संचालित करने की तैयारी में है। इसके लिए अतिरिक्त कोच व रूट का निर्धारण कर लिया गया है।
त्योहारों में अभी से पूरी तरह फुल हो गई हैं लंबी दूरी की ट्रेनें, लोग कर रहे स्पेशल का इंतजार दरअसल, आम्रपाली, वैशाली, सप्तक्रांति, सत्याग्रह, कुशीनगर और गोरखधाम आदि नियमित ट्रेनें पहले से ही फुल हो चुकी हैं। किसी भी ट्रेन में कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा। अभी तो वेटिंग टिकट भी मिल जा रहा, त्योहारों के समय तो वह भी नहीं मिलेगा। कुछ दिन बाद टिकट मिलना भी बंद हो जाएगा। ऐसे में लोगों की परेशानी बढ़ गई है। लोग रेलवे की स्पेशल ट्रेनों का इंतजार कर रहे हैं, ताकि घर पहुंचकर स्वजन के साथ त्योहार मना सकें।
इन ट्रेनों का तैयार है प्रस्ताव 05303 नंबर की गोरखपुर-एर्नाकुलम स्पेशल 24 सितंबर से पांच नवंबर तक सुबह 8.30 बजे रवाना होगी।
05053 नंबर की गोरखपुर- बांद्रा स्पेशल 30 सितंबर से चार नवंबर तक सुबह 4.10 बजे रवाना होगी।05005 नंबर की गोरखपुर-अमृतसर स्पेशल 30 सितंबर से चार नवंबर तक दोपहर बाद 2.40 बजे छूटेगी।29 को निरस्त रहेगी गोमतीनगर- कामाख्या एक्सप्रेस
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के रंगिया मंडल स्थित रेलमार्ग का दोहरीकरण हो रहा है। इसके चलते विभिन्न तिथियों में कुछ ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार 23 से 30 अगस्त तक ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। 29 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 15078 गोमतीगर-कामाख्या, 30 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 15077 कामाख्या- गोमतीगर एक्सप्रेस, 26 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 15934 अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस, 30 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 15933 न्यू तिनसुकिया-अमृतसर एक्सप्रेस, 28 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 15904 चंडीगढ-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस 02 सितम्बर को प्रस्थान करने वाली 15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस निरस्त रहेंगी।
बभनान में भी रुकेगी जम्मूतवी और ग्वालियर-बरौनी 15654/15653 नंबर की जम्मूतवी-गौहाटी-जम्मूतवी और 11123 नंबर की ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस बभनान स्टेशन पर भी रुकेगी। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने प्रयोग के आधार पर छह माह के लिए इन ट्रेनों का दो मिनट का ठहराव प्रदान किया है। यह जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने दी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।