Move to Jagran APP

Gorakhpur News: करोड़ों रुपये लेकर दुबई भागा जालसाज, सैकड़ों लोगों को लगाया चूना; SSP ने जारी किया लुक आउट नोटिस

एटा के डा. फैजान खान ने सैकड़ों लोगों को रुपये दोगुणा करने का झांसा दिया था। लोगों को गुमराह कर करोड़ों रुपये ठगी कर दुबई फरार हो गया। वह दिल्ली के मयूर विहार में रहता है लेकिन मुकदमा दर्ज होने के बाद कार्रवाई से बचने के लिए वह दुबई भाग गया है। जिसके बाद एसएसपी ने लुक आउट नोटिस जारी किया है।

By Jagran NewsEdited By: Pragati ChandUpdated: Wed, 08 Nov 2023 10:09 AM (IST)
Hero Image
करोड़ों रुपये लेकर दुबई भागा जालसाज। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। कंपनी बनाकर दोगुणा रुपये देने और रिटेल शाप खोलने का झांसा देकर करोड़ों की ठगी करने वाले डा. फैजान के विरुद्ध एसएसपी ने लुक आउट नोटिस जारी किया है। एटा का रहने वाला आरोपित दिल्ली के मयूर विहार में रहता है। मुकदमा दर्ज होने के बाद वह दुबई भाग गया है।

यह है पूरा मामला

बुद्ध विहार के रहने वाले राकेश कुमार त्रिपाठी ने पांच मई 2023 को रामगढ़ताल पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि इंस्टोर इंडिया एवं मेसर्स आयुर्वेदिक केयर हेल्थ रिटेल नामक कंपनी के सीएमडी डा.फैजान व एजेंट अजय यादव, मुरारी मिश्रा ने 11 लाख रुपये ठग लिए हैं। एजेंट अजय व मुरारी ने बताया था कि 11 लाख रुपये जमा करने पर हर माह 60 हजार रुपये मिलेंगे। अभिकर्ता यदि सामान बेचेगा तो उसे अलग से पांच प्रतिशत कमीशन भी दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें, गोरखपुर एम्स में गलत इलाज का आरोप लगा मरीज के घरवालों ने किया हंगामा, एक हफ्ते पहले बुजुर्ग को किया गया था भर्ती

कम्पनी जमीन खरीदकर रिटेल शाप भी खोलेगी। झांसे में आकर उन्होंने 11 लाख रुपये जमा कर दिए। कुछ दिन बाद कंपनी का सीएमडी डा. फैजान खान रुपये लेकर फरार हो गया। तहरीर के आधार पर रामगढ़ताल थाना पुलिस ने अजय कुमार यादव, मुरारी मिश्रा व डा. फैजान के विरुद्ध रुपये हड़पने का मुकदमा दर्ज किया।

यह भी पढ़ें, वाह री यूपी पुलिस! गोरखपुर के इस थाने में बदल गए 13 थानेदार, नहीं पूरी हुई गैंगस्टर एक्ट की विवेचना; ये है पूरा मामला

विवेचना में पता चला कि डा. फैजान ने सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी की है। वह मूल रूप से एटा जिले का रहने वाला है। दिल्ली के मयूर विहार में भी घर है। कार्रवाई से बचने के लिए वह दुबई भाग गया है। एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि डा. फैजान खान के विरुद्ध एसएसपी ने लुक आउट नोटिस जारी किया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।