Gorakhpur News: अबला समझ शोहदे ने रास्ता रोका, बेटियों ने स्कूटी रोक कर कूटा; जमकर सिखाया सबक
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां शाहदे बेटियों से छेड़खानी कर रहे थे। जब वह परेशानी हो गईं तो उन्होंने सबक सिखाने की ठानी। बीच रास्ते स्कूटी को खड़ा कर शोहदों की पिटाई शुरू कर दी। इससे मौके पर भीड़ जुट गई। सूचना मिलते ही युवतियों के परिजन आ गए। उन्होंने मुकदमा दर्ज कराया है।
जागरण संवाददाता, कैंपियरगंज। क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली दो छात्राओं ने गुरुवार को छेड़खानी कर रहे शोहदे को सबक सिखाया। कराटे में चैंपियन दोनों स्कूटी से फरेंदा पढ़ने के लिए जा रही थी। सूचना मिलने पर पुलिस आरोपित को सीएचसी कैंपियरगंज लाई, जहां उसका उपचार कराया गया।
उधर, जानकारी मिलने पर छात्राओं के स्वजन भी मौके पर पहुंच गए। तहरीर मिलने पर पुलिस राहुल साहनी के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच कर रही है।
कैंपियरगंज क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव की दो युवतियां एक साथ पढ़ने के लिए फरेंदा जाती है। हर दिन की तरह गुरुवार को भी वे जा रही थीं। फोरलेन पर जंगल के बीच शांति निकेतन के सामने वह पहुंची थी कि आरोपित ने घेर लिया और छेड़खानी करने लगा। उसकी हरकत से परेशान छात्राओं ने गाड़ी रोक दी।
इसे भी पढ़ें-मां की जिद के आगे झुकी पुलिस, आठ महीने बाद खुला बेटे की हत्या का राज
एक छात्रा ने आरोपित को पीटकर सड़क पर गिरा दिया। इसी बीच सूचना मिलने पर दोनों के स्वजन भी मौके पर पहुंच गए और पुलिस को फोन कर सूचना दी।
एसपी नार्थ जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कैंपियरगंज पुलिस मौके पर पहुंचकर युवक को हिरासत में लेकर सीएचसी ले गई, जहां उसकी जांच कराई। केस दर्ज करने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।