Move to Jagran APP

Panchayat Election 2021: गोरखपुर में प्रत्‍याशियों को मिला चुनाव चिह्न, जानें-किस पद के लिए क्‍या हुआ निर्धारित Gorakhpur News

पंचायत चुनाव के लिए प्रतीक चिन्हों का आवंटन शुरू हो गया। प्रतीक चिन्ह लेने के लिए प्रत्याशियों का जाना अनिवार्य था इसलिए सभी ब्लाक मुख्यालयों पर भीड़ लगी रही। नामांकन करने गईं महिला प्रत्याशी को प्रतीक चिन्ह लेने भी जाना पड़ा।

By Satish Chand ShuklaEdited By: Updated: Thu, 08 Apr 2021 06:13 PM (IST)
Hero Image
पंचायत चुनाव के संबंध में प्रतीकात्‍मक फाइल फोटो, जेएनएन।

गोरखपुर, जेएनएन। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों को प्रतीक चिह्न (चुनाव चिह्न) आवंटित हो चुके हैं। प्रतीक चिह्न लेकर क्षेत्र में प्रत्याशियों के पहुंचने के साथ ही घमासान बढ़ गया है। प्रत्याशियों ने बड़ी संख्या में चिह्न छपा टोपी, गमछा, टी शर्ट व बिल्ला बांटना भी शुरू कर दिया है। प्रत्याशी अब क्रम संख्या व प्रतीक चिह्न याद कराने में जुट गए हैं।

जिला पंचायत सदस्यों के लिए जिला मुख्यालय पर जबकि ग्राम प्रधान, बीडीसी एवं ग्राम पंचायत सदस्य पदों के लिए ब्लाक मुख्यालयों पर नाम वापस लेने की व्यवस्था थी। उसके बाद प्रतीक चिन्हों का आवंटन शुरू हो गया। प्रतीक चिन्ह लेने के लिए प्रत्याशियों का जाना अनिवार्य था, इसलिए सभी ब्लाक मुख्यालयों पर भीड़ लगी रही। नामांकन करने गईं महिला प्रत्याशी को प्रतीक चिन्ह लेने भी जाना पड़ा।

ब्लाकों के बाहर सज गईं चुनाव चिह्न की दुकानें

पंचायत चुनाव में प्रतीक चिन्ह पहले से तय होते हैं। ऐसे में व्यापारियों ने इसको लेकर तैयारी कर रखी थी। ब्लाकों के सामने प्रतीक चिन्ह छपे गमछा, टोपी, बिल्ला आदि की दुकानें भी सज गईं। कैंपियरगंज संवाददाता के अनुसार ब्लाक के सामने ही एक दर्जन दुकानें सुबह ही सज गई थीं। शाम को जैसे ही प्रतीक चिन्हों का आवंटन हुआ, प्रत्याशियों ने खरीदारी शुरू कर दी और सामान लेकर गांव की ओर दौड़ पड़े। देर रात तक घर-घर जाकर प्रत्याशिता का क्रमांक व चुनाव चिन्ह याद कराया।

राजनीतिक दलों के चिह्न शामिल नहीं

पंचायत चुनाव में राजनीति दलों ने प्रत्याशियों की सूची भले ही घोषित की है लेकिन उनके चुनाव चिन्ह नहीं दिए गए हैं। उनके समर्थित प्रत्याशियों को भी उनके नाम की अंग्रेजी वर्णमाला के अनुसार प्रतीक चिन्ह आवंटित किए गए हैं।

प्रधान पद के लिए क्रम से निर्धारित हैं ये चिह्न

अनाज ओसाता हुआ किसान, इमली, कन्नी, कार, किताब, कैमरा, कैरम बोर्ड, कोट, खड़ाऊं, गदा, गले का हार, घंटी, चारपाई, चूडिय़ां, छत का पंखा, टेबिल लैंप, टोकरी, डेस्क, ड्रम, तांगा, तोप, त्रिशूल, दरवाजा, धनुष, धान का पेड़, पत्तियां, पहिया, पालकी, पुल, फावड़ा, फुटबाल, फूल और घास, बल्लेबाज, बस, बांसुरी, बाल्टी, बिजली का खंभा, बिजली का बल्ब, बेंच, बैलगाड़ी, भवन, भुट्टा, मोटरसाइकिल, मोमबत्ती, ङ्क्षरच, लिफाफा, वायुयान, हथौड़ा निर्धारित किया गया है।

बीडीसी सदस्य के दावेदारों को मिलेंगे ये निशान

अनार, अलाव और आदमी, अंगूठी, आटा चक्की (चकिया), ईंट, कड़ाही, कांच का गिलास, कुंआ, केला का पेड़, गुल्ली-डंडा, गेंद और हाकी, चकला बेलन, चिडिय़ा का घोसला, जीप, टार्च, टेबिल फैन, टैंक, टोपी, तलवार, दमकल (आग बुझाने की गाड़ी), नारियल, पतंग, पानी का जहाज, प्रेस, फ्राक, भगौना, रेल का इंजन, लड़का-लड़की, लेटर बाक्स, शहनाई, सरौता, सिलाई मशीन, स्टूल, स्लेट, हंसिया, हारमोनियम चुनाव चिह्न है।

जिला पंचायत सदस्य पद के लिए निर्धारित चिह्न

आरी, उगता सूरज, कप और प्लेट, कलम और दवात, कुल्हाड़ी, केतली, कैंची, क्रेन, खजूर का पेड़, गमला, गिटार, घुड़सवार, चश्मा, छड़ी, छाता, झोपड़ी, टाइपराइटर, टेलीफोन, टेलीविजन, ट्रैक्टर, ढोलक, तरकस, तराजू, ताला-चाबी, थरमस, नाव, पिस्टल, फसल काटता किसान, फावड़ा-बेल्चा, बल्ला, मछली, रेडियो, रोड रोलर, लट्टू, लाउड स्पीकर, वृक्ष, शेर, सितारा, सिर पर कलश लिए स्त्री, सीटी, सैनिक, स्कूटर, हाथ-ठेला, हल, हेलीकाप्टर चुनाव चिह्न निर्धारित हैं।

ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए निर्धारित निशान

आम, ओखली, अंगूर, केला, गुलाब का फूल, घड़ा, डमरू, तंबू, नल, पेंसिल, फरसा, बंदूक, बैडङ्क्षमटन का बल्ला, ब्रुस, ब्लैकबोर्ड, रिक्शा, शंख, सुराही चुनाव चिह्न है।  

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।