Move to Jagran APP

बच्‍चों को लाउडस्पीकर से पढ़ाती थीं, जानें- राज्य पुरस्कार जीतने वाली कौन है य‍ह शिक्षिका Gorakhpur News

जानें उत्‍तर प्रदेश राज्य अध्यापक पुरस्कार जीतने वाली गोरखपुर की शिक्षिका श्‍वेता सिंह के बारे में। कैसे कराती थीं बच्‍चों को पढ़ाई।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Updated: Thu, 03 Sep 2020 09:27 PM (IST)
Hero Image
बच्‍चों को लाउडस्पीकर से पढ़ाती थीं, जानें- राज्य पुरस्कार जीतने वाली कौन है य‍ह शिक्षिका Gorakhpur News
गोरखपुर, जेएनएन। उत्‍तर प्रदेश शासन ने बुधवार को राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए प्रदेश के 73 शिक्षकों ने नाम की घोषणा की। इस सूची में गोरखपुर के प्राथमिक स्कूल सिक्टौर खोराबार की सहायक शिक्षक श्वेता सिंह का नाम भी शामिल है। विद्यालय को बेहतर बनाने के लिए इस पुरस्कार के लिए चयनित श्वेता पहले भी उल्लेखनीय कार्य के लिए कई पुरस्कार पा चुकी हैं। इस पुरस्कार के लिए राज्य स्तरीय समिति की नौ बार अलग-अलग तिथियों में बैठक हुई, जिसके बाद पुरस्कार के लिए 73 शिक्षक चयनित किए गए।

ऐसे कराती हैं पढ़ाई

राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए जैसे ही श्वेता का चयन हुआ उनका हौसला और उत्साह और बढ़ गया। श्वेता ने बताया कि मेरा उद्देश्य बच्चों को सरल तरीकों से अच्छी शिक्षा देना है। मैंने बच्चों को पढ़ाने के लिए इंफॉर्मेशन कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी आइसीटी का उपयोग किया। पढ़ाई को लेकर बच्चों में उत्साह पैदा करने के लिए मैंने अपने संसाधनों से लैपटाप और माइक लेकर आना शुरू किया। उसी से मैंने बच्चों को पढ़ाना शुरू किया। बच्चे जैसे ही हाथ में लाउड स्पीकर पाते, उनका उत्साह पढ़ाई के प्रति दोगुना बढ़ जाता था। मैं हमेशा बच्चों को कैसे आसानी से सब कुछ समझ में आए इस पर काम करती रहती हूं। जन समुदाय और अभिभावकों को जोडऩे के लिए मैंने गांव में चौपाल लगाना शुरू किया, जिसका परिणाम सार्थक रहा।

ये पुरस्कार भी हैं श्वेता के नाम

श्वेता को इससे पहले राज्य आइसीटी पुरस्कार, राज्य आइसीटी कक्षा शिक्षण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, कहानी सुनाओ प्रतियोगिता के लिए पुरस्कार और दस्तक अभियान के लिए मुख्यमंत्री पुरस्कार से भी सम्मानित हो चुकी हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।