Move to Jagran APP

Indian Railways: माघ मेला व खिचड़ी मेला के लिए चलेंगी दस मेला स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनें

रेलवे प्रशासन ने माघ मेला प्रयागराज व गोरखपुर खिचड़ी के लिए भी गोरखपुर सहित विभिन्न स्टेशनों से प्रयागराज व नौतनवां के लिए मेला स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनों की घोषणा कर दी है। गोरखपुर के अलावा भटनी मंडुआडीह मनकापुर और बस्ती से प्रयागराज के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Sun, 10 Jan 2021 07:30 AM (IST)Updated: Mon, 11 Jan 2021 08:23 AM (IST)
माघ मेला प्रयागराज व गोरखपुर खिचड़ी मेला के लिए दस मेला स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनें चलेंगी। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जेएनएन। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने माघ मेला के लिए भी गोरखपुर सहित विभिन्न स्टेशनों से प्रयागराज के लिए मेला स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनों की घोषणा कर दी है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार गोरखपुर के अलावा भटनी, मंडुआडीह, मनकापुर और बस्ती से प्रयागराज के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। इसके अलावा गोरखपुर से नौतनवा रूट पर भी कई ट्रेनें चलाई जाएंगी। इन ट्रेनों में भी आरक्षित कोच ही लगाए जाएंगे। दोनो रूटों पर दस ट्रेनें चलाने का निर्णय रेलवे प्रशासन ने लिया है। कंफर्म टिकटों पर ही यात्रा की अनुमति होगी। कोविड-19 का पालन अनिवार्य होगा।

गोरखपुर से प्रयागराज के बीच चलने वाली ट्रेन

05157 गोरखपुर-प्रयागराज रामबाग स्पेशल 10 फरवरी को अपराह्न 03.30 बजे रवाना होकर भटनी, वाराणसी के रास्ते रात 12.45 बजे प्रयागरामबाग पहुंचेगी।

05158 प्रयागराज रामबाग- गोरखपुर स्पेशल 11 फरवरी को सुबह 05.20 बजे रवाना होकर वाराणसी और भटनी के रास्ते अपराह्न 02.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

भटनी से प्रयागराज के बीच चलने वाली ट्रेन

05155 भटनी- प्रयागराज रामबाग स्पेशल 10 फरवरी को रात 08.00 बजे रवाना होकर वाराणसी के रास्ते दूसरे दिन सुबह 4.05 बजे प्रयागराज रामबाग पहुंचेगी।

05156 प्रयागराज रामबाग- भटनी स्पेशल 11 फरवरी को सुबह 09.00 बजे रवाना होकर वाराणसी और मऊ के रास्ते शाम 04.00 बजे भटनी पहुंचेगी।

बस्ती से प्रयागराज के बीच चलने वाली ट्रेन

04231 प्रयागराज संगम- बस्ती स्पेशल 12 जनवरी से 16 मार्च तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार एवं शनिवार को सुबह 04.20 बजे रवाना होकर 11 बजे बस्ती पहुंचेगी।

04232 बस्ती- प्रयागराज संगम स्पेशल 12 जनवरी से 16 मार्च तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार एवं शनिवार को अपराह्न 01.50 बजे रवाना होकर रात 08.45 बजे प्रयागराज संगम पहुंचेगी।

गोरखपुर से नौतनवा व बढ़नी के बीच चलेगी मेला स्पेशल

मकर संक्रांति पर्व पर गुरु गोरक्षनाथ को खिचड़ी चढ़ाने वाले श्रद्धालुओं की परेशानियों को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर से नौतनवा और गोरखपुर से बढ़नी के बीच मेला स्पेशल एक्सप्रेस चलाने की घोषणा कर दी है। हालांकि, सवारी गाड़ियों की जगह एक्सप्रेस ट्रेनों के चलने से लोगों को यात्रा के लिए आरक्षित टिकट बुक कराना होगा। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार ट्रेनों में साधारण श्रेणी के आठ-आठ कोच लगाए जाएंगे, जो आरक्षित होंगे। कंफर्म टिकट पर ही यात्रा की अनुमति मिलेगी। कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन अनिवार्य होगा।

गोरखपुर से नौतनवां के बीच चलने वाली ट्रेन

05081 गोरखपुर-नौतनवा मेला स्पेशल 13, 14 एवं 15 जनवरी को सुबह 07.00 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन नकहा जंगल से 07.14 बजे, मानीराम से 07.22 बजे, पीपीगंज से 07.36 बजे, कैम्पियरगंज से 07.52 बजे, आनन्दनगर से 08.10 बजे तथा लक्ष्मीपुर से 08.37 बजे छूटकर 09.15 बजे नौतनवा पहुंचेगी।

05082 नौतनवा- गोरखपुर मेला स्पेशल 13, 14 एवं 15 जनवरी को रात 9.00 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन लक्ष्मीपुर से 09.30 बजे, आनन्दनगर से 10.00 बजे, कैम्पियरगंज से 10.12 बजे, पीपीगंज से 10.26 बजे, मानीराम से 10.40 बजे तथा नकहाजंगल से 10.57 बजे छूटकर 10.15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

गोरखपुर से बढ़नी के बीच चलने वाली ट्रेन

05083 गोरखपुर- बढ़नी मेला स्पेशल 13, 14 एवं 15 जनवरी को गोरखपुर से पूर्वाह्न 11.00 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन नकहा जंगल से 11.14 बजे, मानीराम से 11.22 बजे, पीपीगंज से 11.36 बजे, कैम्पियरगंज से 11.51 बजे, आनन्दनगर से 12.20 बजे, बृजमनगंज से 12.34 बजे, उस्का बाजार से 12.45 बजे, सिद्धार्थनगर से 12.57 बजे, चिल्हिया से 13.15 बजे, शोहरतगढ़ से 13.28 बजे तथा परसा से 13.42 बजे छूटकर अपराह्न 14.20 बजे बढ़नी पहुंचेगी।

05084 बढ़नी- गोरखपुर मेला स्पेशल 13, 14 एवं 15 जनवरी को शाम 05.00 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन परसा से 05.16 बजे, शोहरतगढ़ से 05.29 बजे, चिल्हिया से 05.39 बजे, सिद्धार्थनगर से 05.57 बजे, उस्का बाजार से 06.09 बजे, बृजमनगंज से 06.20 बजे, आनन्दनगर से 06.40 बजे, कैम्पियरगंज से 06.50 बजे, पीपीगंज से 07.08 बजे, मानीराम से

07.30 बजे तथा नकहाजंगल से 07.42 बजे छूटकर रात 08.05 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

जहां आरक्षण काउंटर होंगे, वहीं मिलेगा टिकट

मेला स्पेशल एक्सप्रेस के लिए जिन स्टेशनों पर आरक्षण काउंटर (पीआरएस) होंगे, यात्रियों को वहीं आरक्षित टिकट मिलेगा। जहां पीआरएस नहीं होंगे वहां के यात्रियों को पास वाले स्टेशन या इंटरनेट से टिकट लेना होगा। हालांकि, इसके लिए यात्रियों को 15 से 60 रुपये अतिरिक्त खर्च करने पड़ेंगे। यहां जान लें कि रेलवे बोर्ड ने सवारी गाड़ियों के संचालन और जनरल टिकटों की बिक्री पर रोक लगा दी है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.