अक्षरा सिंह के आरोपों को आयोजकों ने बताया बेबुनियाद, यह थे आरोप Gorakhpur News
गोरखपुर में पूर्वांचल आइकॉन अवार्ड में उपेक्षा को लेकर भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री अक्षरा सिंह की ओर से लगाए गए आरोप को इवेंट डायरेक्टर अमनदीप पाल ने बेबुनियाद बताया है।
By Pradeep SrivastavaEdited By: Updated: Thu, 02 Jan 2020 09:33 AM (IST)
गोरखपुर, जेएनएन। गोरखपुर के सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में 28 दिसंबर को आयोजित पूर्वांचल आइकॉन अवार्ड में उपेक्षा को लेकर भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री अक्षरा सिंह की ओर से लगाए गए आरोप को इवेंट डायरेक्टर अमनदीप पाल ने बेबुनियाद बताया है। उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में बताया कि जो भी दिक्कत आई, उसकी मूल वजह संवादहीनता रही।
एडवांस दिए थे रुपये निर्धारित फीस न देने को लेकर लगे आरोप का जवाब देते हुए अमनदीप ने कहा कि अक्षरा को एडवांस के तौर 50,000 रुपये दिए गए थे। बाकी धनराशि शो से पहले दिए जाने पर सहमति बनी थी। शो से पहले जब चेक के माध्यम से धनराशि देने की कोशिश की गई तो उन्होंने नकद धनराशि की मांग की। शनिवार को बैंक बंद था, ऐसे में मशक्कत के बाद कैश जुटाकर जब वह उसे अक्षरा को देने के लिए होटल गए तो पता चला कि वह बिना बताए ही होटल से चली गई हैं।
शो से एक घंटा पहले ही होटल से उनका जाना दुर्भाग्यपूर्ण रहा। अमनदीप ने बताया कि वीडियो में अक्षरा ने कहा है कि उन्हें आयोजन स्थल के बारे में जानकारी नहीं थी, यह सरासर गलत है क्योंकि आयोजन से पहले अक्षरा ने एक वीडियो के माध्यम से आयोजन स्थल की जानकारी देते हुए दर्शकों को आमंत्रित किया था।
यह हैं अक्षरा के आरोप बता दें कि एक दिन पूर्व अक्षरा ने यू-ट्यूब पर एक वीडियो जारी करके आयोजकों पर तरह-तरह के आरोप लगाए थे। वीडियो में वह कहती दिख रही हैं कि तय कार्यक्रम के अनुसार वह गोरखपुर पहुंच गईं, लेकिन यहां आने के बाद उनसे किसी ने संपर्क नहीं साधा और न ही उन्हें कार्यक्रम स्थल की जानकारी दी। उन्हें निर्धारित फीस भी नहीं दी गई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।