Move to Jagran APP

Indian Railways Updated Time Table: एक दिसंबर से बदले समय से चलेंगी यह ट्रेनें, यह है नया शिड्यूल

आनन्द विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतिहारी स्पेशल (04010) अब पांच दिसंबर से प्रत्येक शनिवार को रात 11.45 बजे रवाना होगी। गोरखपुर से दूसरे दिन दोपहर बाद 3.5 बजे छूटकर रात 7.45 बजे मोतिहारी पहुंचेगी। इसके अलावा कई अन्‍य ट्रेनों का टाइम भी बदल गया है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Sun, 29 Nov 2020 08:10 AM (IST)Updated: Sun, 29 Nov 2020 08:32 PM (IST)
एक दिसंबर से कई प्रमुख ट्रेनों का समय बदलने जा रहा है। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जेएनएन। रेलवे बोर्ड ने पूर्वोत्तर रेलवे से होकर चलने वाली कुछ ट्रेनों की समय सारिणी एक दिसंबर से बदल दी है। इसमें गोरखपुर के रास्ते चलने वाली कुछ ट्रेनें भी शामिल हैं। निम्‍नलिख‍ित सभी ट्रेनें अब एक दिसंबर से बदले हुए समय से चलेगी। 

इन ट्रेनों की बदली है समय सारिणी

02407 न्यू जलपाईगुड़ी- अमृतसर कर्मभूमि स्पेशल 9 दिसंबर से प्रत्येक बुधवार को सुबह 8.15 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन गोरखपुर से रात 10.10 बजे छूटकर दूसरे दिन शाम 5.35 बजे अमृतसर पहुंचेगी।

02408 अमृतसर- न्यू जलपाईगुड़ी कर्मभूमि स्पेशल 4 दिसंबर से प्रत्येक शुक्रवार को सुबह 9.25 बजे रवाना होगी। गोरखपुर से दूसरे दिन सुबह 4.50 बजे छूटकर शाम 6.35 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी।

04010 आनन्द विहार टर्मिनस- बापूधाम मोतिहारी स्पेशल 5 दिसंबर से प्रत्येक शनिवार को रात 11.45 बजे रवाना होगी। गोरखपुर से दूसरे दिन दोपहर बाद 3.5 बजे छूटकर रात 7.45 बजे मोतिहारी पहुंचेगी।

04009 बापूधाम मोतिहारी- आनन्द विहार टर्मिनस स्पेशल 06 दिसंबर से प्रत्येक रविवार को रात 9.12 बजे रवाना होगी। गोरखपुर से रात 02.40 बजे छूटकर दूसरे दिन शाम 6.15 बजे आनंदविहार टर्मिनस पहुंचेगी।

04674 अमृतसर-जयनगर शहीद स्पेशल 1 दिसंबर से प्रत्येक मंगलवार, वृहस्पतिवार, शुक्रवार एवं रविवार को दोपहर 1.05 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन गोरखपुर से दूसरे दिन दोपहर 12.15 बजे छूटकर रात 12.30 बजे जयनगर पहुंचेगी।

04673 जयनगर-अमृतसर शहीद स्पेशल 03 दिसंबर से प्रत्येक सोमवार, बुधवार, बृहस्पतिवार एवं शनिवार को सुबह 07.20 बजे रवाना होगी। गोरखपुर से रात 7.20 बजे छूटकर दूसरे दिन शाम 4.40 बजे अमृतसर पहुंचेगी।

महाप्रबंधक ने किया गोरखपुर-बढ़नी रेलमार्ग का विंडो निरीक्षण

पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी ने शनिवार को गोरखपुर-बढ़नी रेल मार्ग का निरीक्षण ट्रेन से विंडो निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने इस रेलमार्ग पर पड़ने वाले सभी स्टेशन भवनों, समपार फाटकों और पुलों का अवलोकन किया। बढ़नी पहुंचने के बाद स्टेशन का गहनता के साथ निरीक्षण किया। चल रहे निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय से पूरा करने तथा यात्री सुविधाओं को और उन्नत करने पर विशेष जोर दिया। महाप्रबंधक के साथ लखनऊ मंडल के समस्त संबंधित अधिकारी मौजूद थे।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.