Move to Jagran APP

UP Weather: अगस्त में होगी औसत वर्षा पर गर्मी से नहीं मिलेगी राहत, जुलाई का रिकॉर्ड भी रहा खराब

UP Weather Update Today उत्‍तर प्रदेश में इस बार बारिश ने लोगों का बहुत सताया है। लोगों ने गर्मी-उमस से बचने के लिए बारिश का इंतजार किया लेकिन यह जल्‍दी बरसने का नाम नहीं लिया। गणितीय माडल पर अध्ययन के अनुसार इस बार अगस्‍त महीने में औसत के बराबर ही वर्षा होगी। अगस्त में 12 दिन वर्षा वाले रह सकते हैं

By Rakesh Rai Edited By: Vivek Shukla Updated: Thu, 01 Aug 2024 09:22 AM (IST)
Hero Image
गोरखपुर वासियों को बारिश का इंतजार है। संगम दूबे
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। बीते करीब एक पखवारे तक गर्मी से आजिज कर देने वाले जुलाई ने जाते-जाते बुधवार को वर्षा कराके मौसम की गर्मी शांत कर दी। इस वर्षा का असर दो-तीन दिन रहेगा। कुछ स्थानों पर छिटपुट वर्षा से तापमान को बढ़ने का अवसर नहीं मिलेगा। यानी अगस्त की शुरुआत गर्मी से नजरिये से कुछ हद तक राहत भरी रहेगी लेकिन यह पूरा महीना औसत वर्षा के बावजूद गर्मी से बहुत राहत नहीं देगा।

मौसम विज्ञानी कैलाश पांडेय का पूर्वानुमान है कि अगस्त में 12 दिन वर्षा वाले रह सकते हैं और तीन-चार दिन भारी वर्षा हो सकती है लेकिन बाकी दिनों की उमस भरी गर्मी वर्षा पर भारी पड़ सकती है। यानी अगस्त में भी गर्मी झेलने के लिए लोगों को तैयार रहना होगा।

उन्होंने बताया कि अगस्त में वर्षा का औसत आंकड़ा 339.5 मिलीमीटर है और गणितीय माडल पर अध्ययन के अनुसार इस बार इस महीने में औसत के बराबर ही वर्षा होगी। वातावरण में नमी के चलते अधिकतम तापमान तो आंकड़ों में नियंत्रित रहेगा पर इसी नमी का साथ पाकर धूप अपना तेवर दिखाएगी और गर्मी का सूचकांक बढ़ाएगी। इसके चलते दिन में तो उसम भरी गर्मी सताएगी ही, रात का तापमान भी बढ़ाएगी।

इसे भी पढ़ें-यूपी में झूम के हुई बरसात, राहत के साथ आई आफत; देखें PHOTOS

जुलाई की वर्षा का अध्ययन भी मौसम विज्ञानी ने किया। मौसम विज्ञानी के अनुसार जुलाई में औसत वर्षा का आंकड़ा 383.4 मिलीमीटर है लेकिन इस बार इस महीने में 478.4 मिलीमीटर वर्षा हुई है। औसत से 24.9 प्रतिशत अधिक वर्षा चूंकि पहले पखवारे तक ही सिमट गई, ऐसे में दूसरे पखवारे में उमस भरी गर्मी ने बेचैन किए रखा।

इसे भी पढ़ें-हरिशंकर तिवारी की प्रतिमा के लिए बने चबूतरे को प्रशासन ने ढहाया, कहा- नहीं ली गई थी अनुमति

रिकार्ड पर जाएं तो जुलाई में वर्षा वाले दिन 14 रहे लेकिन इसमें से 11 दिन पहले पखवारे का ही हिस्सा रहे। जुलाई के अंतिम दिन हुई 19 मिलीमीटर वर्षा की वजह मौसम विज्ञानी पूर्वी उत्तर प्रदेश के उत्तर व दक्षिण में बने निम्नवायुदाब क्षेत्र को बताया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।