Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

गोरखपुर में आज कटेगी बिजली, कहीं आपका मोहल्‍ला तो नहीं है शामिल, जल्‍दी से निपटा लें इससे जुड़े काम

उत्‍तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में शुक्रवार का दिन घर पर रहने वालों के लिए मुसीबत बन सकता है। दरअसल यहां विभ‍िन्‍न कामों को लेकर शहर के अलग-अगल विद्युत उपकेंद्रों पर बिजली कटती रहेगी। बिजली विभाग के अधिकारियों के अनुसार बिजली कटने का समय निर्धारित है। इसके अनुसार लोग इससे संबंधित काम को निपटा सकते हैं। काम होने के बाद विद्युत सुचारू रूप से चालू कर दिया जाएगा।

By Sunil Singh Edited By: Vivek Shukla Updated: Fri, 26 Jul 2024 07:54 AM (IST)
Hero Image
गोरखपुर के विभ‍िन्‍न इलाकों में आज बिजली कटेगी। जागरण

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। नगरीय विद्युत वितरण खंड द्वितीय बक्शीपुर के अधिशासी अभियंता अतुल रघुवंशी ने बताया कि नए फीडर का सृजन होने के कारण इंडस्ट्रियल एस्टेट उपकेंद्र शुक्रवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगा। इस कारण अजय नगर, रसूलपुर, जनप्रिया, रसूलपुर, गोरखनाथ पश्चिमी आदि इलाकों में दो घंटे बिजली नहीं रहेगी।

रुस्तमपुर के एसडीओ वीके मल्ल ने बताया कि नौसढ़-पैडलेगंज सिक्स लेन सड़क चौड़ीकरण कार्य के कारण रुस्तमपुर उपकेंद्र सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक बंद रहेगा। इस दौरान रुस्तमपुर व रानीबाग उपकेंद्र की विद्युत आपूर्ति आंशिक रूप से प्रभावित रहेगी। फुलवरिया, आजाद चौक, ट्रांसपोर्ट नगर, बेतियाहाता, रुस्तमपुर, बड़गो, पथरा आदि इलाकों में दो घंटे बिजली नहीं रहेगी।

इसे भी पढ़ें-वाराणसी में लुटेरों का सरगना दारोगा दो साथियों संग गिरफ्तार, CCTV से खुला राज

सड़क चौड़ीकरण, लाइन शिफ्टिंग और मल्टीलेवल पार्किंग के निर्माण के कारण राप्तीनगर उपकेंद्र से जुड़ा भगवानपुर, राप्तीनगर फेज चार, नकहा, रेल विहार, लालडिग्गी उपकेंद्र से जुड़ा बसंतपुर, हिंदी बाजार फीडर और पावर ट्रांसफार्मर लगाने के लिए पकड़ी उपकेंद्र सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक, तारामंडल उपकेंद्र से जुड़ा जीडीए पश्चिमी, दाउदपुर फीडर सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक बंद रहेगा।

इसे भी पढ़ें-आगरा में उमस ने छुड़ाया पसीना, कानपुर में राहत बनकर आई बारिश, आज बदला रहेगा यूपी का मौसम

शाहपुर के एसडीओ अमन गुप्ता ने बताया कि अनुरक्षण कार्य के कारण शाहपुर उपकेंद्र से जुड़ा विष्णु मंदिर, अभय नंदन, गीता वाटिका तथा जिला कारागार फीडर सुबह 11 बजे से दोपहर बाद तीन बजे तक बंद रहेगा। इस कारण असुरन, विष्णु मंदिर, गीता वाटिका, राधिका कांप्लेक्स आदि इलाकों में चार घंटे बिजली नहीं रहेगी।