Move to Jagran APP

महराजगंज के सोहगीबरवा में फिर दिखे बाघ

वन विभाग के कैमरे में कैद हुए दो बाघ

By JagranEdited By: Updated: Mon, 07 May 2018 05:20 PM (IST)
महराजगंज के सोहगीबरवा में फिर दिखे बाघ

गोरखपुर : महराजगंज के सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग के अंतर्गत आने वाले शिवपुर व निचलौल रेंज में बाघों की चहलकदमी बढ़ी है। फिर दो बाघ व एक तेंदुआ सोहगीबरवा में चहलकदमी करते मिले हैं। विभागीय अधिकारियों का कहना है शिवपुर व निचलौल रेंज में बाघ दिखने से सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग को बाल्मीकि नगर टाइगर रिजर्व का बफर जोन बनने की संभावना बढ़ गई है। सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग के शिवपुर रेंज व निचलौल रेंज का डोमा व कलनही बीट बाघों के लिए अनुकूल साबित हो रहा है। वन क्षेत्र के निकट छोटी व बड़ी गंडक नदी के गुजरने से वातावरण के नमी के साथ-साथ गर्मी के दिनों में पानी की किल्लत भी नहीं होती है। वन क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे ने दो टाइगरों व पैंथर को लाइव कैद किया है। बिहार के बाल्मीकि नगर टाइगर रिजर्व तथा नेपाल वन क्षेत्र से अनुकूल वातावरण के नाते सोहगीबरवा में इन वन्य जीवों का पलायन माना जा रहा है। पलायन का एक मुख्य कारण यह भी है कि अपेक्षाकृत आग की बढ़ी घटनाएं बाल्मीकि नगर टाइगर रिजर्व में होती रहती हैं लेकिन सोहगीबरवा क्षेत्र में दलदली व विशेष नमभूमि होने से आग का फैलाव 0.001 हेक्टेयर से ज्यादा आज तक नहीं हो पाया। इस कारण भी अपने को सुरक्षित मानते हुए वन्यजीव शिवपुर व निचलौल क्षेत्र को अपना आशियाना बनाने लगे हैं। आमतौर पर नर टाइगर के लिए उसका क्षेत्र 100 वर्ग किलोमीटर है, वहीं मादा टाइगर का क्षेत्र मात्र 20 वर्ग किलोमीटर बताया जाता है। वन क्षेत्राधिकारी अशोक चंद्रा का कहना है की शिवपुर रेंज के कंपार्टमेंट संख्या तीन तथा निचलौल रेंज के कलनही, डोमा व वसुली बीट में टाइगर की गतिविधि बढ़ी है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।