Move to Jagran APP

Gorakhpur News: आज 56 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे सीएम योगी, टैबलेट-स्मार्टफोन भी बांटेंगे

CM Yogi News प्रदेश के मुखिया सीएम योगी आदित्‍यनाथ गोरखपुर दौरे पर आने वाले हैं। माइक्रोबायोलाजी विभाग में नमूना संग्रह केंद्र पैथाेलाजी विभाग में आटोमेटिक टिश्यू प्रोसेसर आटोमेटिक यूरिन एनालाइजर की स्थापना का शुभारंभ करेंगे। 5 पार्ट सिमेक्स सीबीसी एनलाइजर तथा न्यू एडवांस टेक्नोलाजी का हारमोन ट्यूमर मेकर डिडक्शन की एलाइनिटी मशीन की स्थापना का भी शुभारंभ मुख्यमंत्री के हाथों होगा।

By Gajadhar Dwivedi Edited By: Vivek Shukla Updated: Sat, 03 Aug 2024 08:29 AM (IST)
Hero Image
सीएम योगी आदित्‍यनाथ गोरखपुर दौरे पर आने वाले हैं। जागरण
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को बीआरडी मेडिकल कालेज में 55 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों और सुविधाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। साथ ही स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण के अंतर्गत एमबीबीएस और पैरामेडिकल छात्रों को 483 टैबलेट-स्मार्टफोन का वितरण भी करेंगे। कार्यक्रम कालेज के प्रेक्षागृह में अपराह्न 3:30 बजे से आयोजित होगा।

मुख्यमंत्री 7.17 करोड़ रुपये की लागत वाली सीटी स्कैन मशीन और 11.25 लाख रुपये की किडनी की पथरी तोड़ने वाली लिथोट्रिप्सी मशीन का लोकार्पण करेंगे। साथ ही वह जेनेटिक मेडिसिन और पीडियाट्रिक्स आर्थोपेडिक्स ओपीडी तथा मिल्क बैंक का भी शुभारंभ करेंगे।

इसे भी पढ़ें-आगरा में रिमझिम वर्षा तो बरेली में यलो अलर्ट जारी, यूपी में आज 35 जिलों में बारिश के आसार

आइएचसी पैनल के रेंज की वृद्धि कार्य का भी शुभारंभ किया जाएगा। साथ ही वह फार्मेसी कालेज के विस्तार निर्माण कार्य का लोकार्पण करेंगे। इस पर 8.5 करोड़ रुपये की लागत आई है। 6.12 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित बर्न यूनिट, 2.68 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित नेशनल इमरजेंसी लाइफ सपोर्ट लैब और 98 लाख रुपये से बनी स्टेडियम की चहारदीवारी का लोकार्पण भी करेंगे।

इसे भी पढ़ें-गोरखपुर में सेवानिवृत्त बैंककर्मी 33 घंटे डिजिटल अरेस्ट, पुलिस ने मुक्त कराया

सुपर स्पेशियलिटी ब्लाक में कार्यरत उपचारिकाओं के लिए 100 सीटेड मैरिड छात्रावास के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे। इस छात्रावास के निर्माण पर 30.31 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।