Move to Jagran APP

Gorakhpur Traffic Diversion: गोरखपुर शहर आने से पहले पढ़ लें यह खबर, यातायात पुलिस ने जारी किया डायवर्जन

गोरखपुर में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के चलते शनिवार को यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। अपराह्न 3 बजे के बाद गोरखनाथ मंदिर की ओर वाहनों को जाने की अनुमति नहीं होगी। प्रतिमा विसर्जन के कारण शनिवार और रविवार शाम 4 बजे से विसर्जन होने तक शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी। शहर के अंदर चार पहिया वाहनों को नहीं जाने दिया जाएगा।

By Satish pandey Edited By: Vivek Shukla Updated: Sat, 12 Oct 2024 08:03 AM (IST)
Hero Image
गोरखपुर में दो दिन रहेगा मार्ग परिवर्तन। जागरण

जागरण संवाददाता,गोरखपुर। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन व शोभायात्रा को देखते हुए शनिवार को शहर में रूट डायवर्जन लागू रहेगा। अपराह्न तीन बजे के बाद गोरखनाथ मंदिर की तरफ वाहनों को नहीं जाने दिया जाएगा।

प्रतिमा विसर्जन की वजह से शनिवार व रविवार को शाम चार बजे से विसर्जन होने तक शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगा। वहीं दुर्गाबाड़ी, घोष कंपनी, घंटाघर, रेती रोड, जाफरा बाजार, दीवान बाजार, आर्यनगर, विजय चौक, धर्मशाला बाजार की ओर चार पहिया वाहनों को नहीं जाने दिया जाएगा।एसपी यातायात संजय कुमार ने बताया कि डायवर्जन का सख्ती से पालन कराया जाएगा।

इसे भी पढ़ें-श्रीकाशी विश्वनाथ के गर्भ में गिरे थे श्रद्धालु, अब ड्यूटी में लापरवाही पर पांच पुलिसकर्मी निलंबित

जीरो प्वाइंट से आगे नहीं आएंगे वाहन, इधर से जाएंगे

  • - लखनऊ की तरफ से गोरखपुर आने वाले भारी वाहनों को सहजनवा बाईपास जीरो प्वाइंट से डायवर्ट होकर बाघागाड़ा, रामनगर कड़जहां एवं जंगल कौड़िया फोरलेन होते हुए जाएंगे।
  • - वाराणसी, आजमगढ़, मऊ एवं बड़हलगंज से गोरखपुर की तरफ आने वाले भारी वाहनों को बेलीपार थाना क्षेत्र से बाघागाड़ा स्थित फोरलेन पर डायवर्जन किया जाएगा। ये वाहन रामनगर कड़जहां एवं कालेसर होते हुए जाएंगे।
  • - कुशीनगर से आने वाले भारी वाहन कोनी फोरलेन से रामनगर कड़जहां होते हुए जाएंगे। शहर की तरफ प्रवेश वर्जित रहेगा।
  • - देवरिया से आने वाले भारी वाहन रामनगर कड़जहां फोरलेन, बाघागाड़ा होते हुए जाएंगे। शहर की तरफ प्रवेश वर्जित रहेगा।

शहर आने से पहले यहां पूरी जानकारी ले लीजिए।-जागरण


  • - गोरखपुर बस अड्डा से लखनऊ व वाराणसी की तरफ जाने वाले रोडवेज बसों को पैडलेगंज व मोहद्दीपुर चौराहा से डायवर्ट किया जाएगा, ये वाहन देवरिया बाईपास रोड से रामनगर कड़जहां होते हुए जाएंगे। आवश्यकता पड़ने पर चार पहिया वाहन भी डायवर्ट किए जाएंगे।
  • - नौसढ़ चौराहा से टीपी नगर चौराहा की तरफ आने वाली बसे बाघागाड़ा, रामनगर कड़जहां एवं कालेसर होते हुए गंतव्य की अोर जाएंगे।
  • - रोडवेज बस, आयल टैंकर, गैस टैंकर, दुग्ध वाहन एवं अन्य राजकीय वाहन विश्वविद्यालय चौराहा, मोहद्दीपुर चौराहा होते हुए चारफाटक ओवरब्रिज से कौवाबाग बाईपास मार्ग से असुरन चौराहा, खजांची चौराहा होते हुये स्पोट्र्स कालेज चौराहा से रामनगर तिराहा, इंडस्ट्रीयल एरिया मोड़ होते हुये बरगदवा चौराहा होकर फरेन्दा सोनौली की तरफ जाएंगी।
  • - फरेंदा, पीपीगंज से गोरखनाथ मंदिर की तरफ आने वाले भारी वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे। ये वाहन बरगदवां चौराहा से इंडस्ट्रीयल एरिया मोड़, रामनगर चौराहा से स्पोर्ट कालेज,खजांची चौक से असुरन चौराहा, कौवाबाग मार्ग से चारफाटक ओवरब्रिज,मोहद्दीपुर होते हुये देवरिया एवं कुशीनगर की ओर जाएंगे।
  • - नौसढ़ तिराहे से तीन पहिया/चार पहिया वाहन मूर्ति विर्सजन तक डायवर्ट रहेंगे। ये वाहन नौसड़ तिराहा से बाधागाड़ा से रामनगर कड़जहां होकर जाएंगे।

इसे भी पढ़ें-गोरखपुर में अचानक बंद हो गई सबसे पुरानी रामलीला, समिति के पदाधिकारियों ने दिया धरना

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें