त्योहारों में मुश्किल हुआ घर का सफर, ट्रेनों में नहीं मिल रहा कन्फर्म टिकट; पूर्वांचल व बिहार के यात्री परेशान
त्योहारों में घर आना आसान नहीं। दिल्ली- मुंबई सहित कई शहरों से ट्रेनों में सफर करने के लिए कन्फर्म टिकट की तलाश में यात्री हैं लेकिन टिकट नहीं मिल रहा। ऐसे में लंबी दूरी तय करने वाले यात्री परेशान हैं। टिकट न मिलने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इसे लेकर पूर्वांचल व बिहार के लोग चिंतित हैं।
By Jagran NewsEdited By: Pragati ChandUpdated: Sat, 30 Sep 2023 01:13 PM (IST)
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। दिल्ली में पढ़ाई कर रहे मनीष को दीपावली में घर आना है, लेकिन गोरखपुर आने वाली किसी भी ट्रेन में कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा। उनके स्वजन भी परेशान हैं। टिकट नहीं मिला तो दिल्ली से गोरखपुर की यात्रा पहाड़ चढ़ने जैसी हो जाएगी।
इन शहरों के लिए नहीं मिल रहे कन्फर्म टिकट
दिल्ली, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, सिकंदराबाद और पंजाब आदि शहरों रहने वाले मनीष जैसे पूर्वांचल और बिहार के हजारों लोग ट्रेन के टिकट को लेकर परेशान हैं। दशहरा, दीपावली और छठ पर्व के दौरान गोरखपुर आने वाली नियमित ट्रेनें फुल हो गई हैं। दीपावली के समय तो गोरखधाम सहित कई ट्रेनें नो रूम (टिकटों की बिक्री) बंद हो गई हैं। लोग पूजा स्पेशल ट्रेनों का इंतजार कर रहे हैं, ताकि घर वालों के साथ त्योहार मना सकें।
पूजा स्पेशल ट्रेनों का इंतजार
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह बताते हैं यात्रियों की मांग के आधार पर त्योहारों में पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। दिल्ली और मुंबई आदि रूट के लिए पूजा स्पेशल ट्रेनों का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। जल्द ही पूजा स्पेशल ट्रेनों की घोषणा कर दी जाएगी। यहां जान लें कि 24 अक्टूबर को दशहरा, 12 नवंबर को दीपावली और 19 नवंबर को छठ पर्व की संभावित तिथि निर्धारित है।दिल्ली व मुंबई से आने वाली कुछ ट्रेनों की स्थिति
- 12556 गोरखधाम एक्सप्रेस : नौ नवंबर को स्लीपर में 167 वेटिंग व एसी थर्ड में नो रूम। दस नवंबर को स्लीपर में 230 वेटिंग व एसी थर्ड में नो रूम।
- 12554 वैशाली एक्सप्रेस : नौ नवंबर को स्लीपर में 207 और एसी थर्ड में 202 वेटिंग। दस नवंबर को स्लीपर में 328 और एसी थर्ड में 324 वेटिंग।
- 22538 कुशीनगर एक्सप्रेस : नौ नवंबर को स्लीपर में 260 और एसी थर्ड में 165 वेटिंग। दस नवंबर को स्लीपर में 296 और एसी थर्ड में 200 वेटिंग।
- 20103 एलटीटी- गोरखपुर : नौ नवंबर को स्लीपर में 253 और एसी थर्ड में 109 वेटिंग। दस नवंबर को स्लीपर में 297 और एसी थर्ड में 147 वेटिंग।
कल से बदल जाएगी 303 ट्रेनों की समय सारिणी, बढ़ेगी 110 की गति
एक अक्टूबर से 303 ट्रेनों की समय सारिणी बदल जाएगी। इसके साथ ही ट्रेनों के ठहराव में कमी आ जाएगी। अधिकतर ट्रेनों के ठहराव समय में दो से पांच मिनट की कटौती की गई है।
यह भी पढ़ें, रंग लाई UP के इस युवा ग्राम प्रधान की मेहनत, गलियों से लेकर शिक्षा तक सुधरी 'सेहत'; गांव को मिली नई पहचान
गोरखपुर- गोंडा पैसेंजर अब 6:00 की जगह 6:15 बजे रवाना होगी। गोरखपुर-बहराइच एक्सप्रेस गोरखपुर में पांच मिनट ही रुकेगी। गोरखपुर-कोलकाता 15050 पूर्वांचल एक्सप्रेस 08:45 की जगह 08:40 बजे चलाई जाएगी। 12166 गोरखपुर-एलटीटी और 13508 गोरखपुर-आसनसोल सहित कई ट्रेनों के प्रस्थान समय में पांच मिनट की कटौती की गई है। इसके चलते 110 गाड़ियों की गति बढ़ गई है। टाइम टेबल में पूर्वोत्तर रेलवे की पहली वंदे भारत भी जुड़ गई है।
यह भी पढ़ें, UP Crime: आगरा के मेडिकल माफिया पंकज का कारनामा, 4 राज्यों में दी थी 109 फर्जी पैरामेडिकल कॉलेज की फ्रेंचाइजीलोको पायलटों, गार्ड (ट्रेन मैनेजर), स्टेशन मास्टर, यातायात निरीक्षक और यात्रियों के लिए टाइम टेबल की छपाई की प्रक्रिया शुरू हो गई है। टाइम टेबल आनलाइन भी जारी हो जाएगा। आइआरसीटीसी ट्रेन एट ए ग्लांस को आनलाइन जारी करता है। साथ ही स्टेशनों पर टाइम टेबल की बिक्री भी सुनिश्चित करता है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार गाड़ियों के ट्रेनों के आगमन/प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया है। विद्युतीकरण, दोहरीकरण, आमान परिवर्तन तथा तीसरी लाइन के निर्माण होने से गाड़ियों के परिचालन समय में निरंतर सुधार हो रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।