Move to Jagran APP

यात्रीगण कृपया ध्‍यान दें: 27 को प्रयागराज से 150 मिनट विलंब से चलेगी वंदे भारत, देरी की वजह आई सामने

ट्रेनों को लेकर रेलवे का एक बड़ा अपडेट सामने आया है। विभिन्न तिथियों में गोरखपुर-लखनऊ इंटरसिटी सहित 36 ट्रेनें पहले से ही निरस्त कर दी गई हैं। डोमिनगढ़-जगतबेला के मध्य ऑटोमेटिक ब्लाक सिगनलिंग कार्य एवं कुसम्ही-गोरखपुर कैंट-गोरखपुर तीसरी लाइन निर्माण के परिप्रेक्ष्य में डोमिनगढ़ स्टेशन पर 14 से 25 अक्टूबर तक प्री-नान इंटरलाकिंग तथा 26 एवं 27 अक्टूबर को नान इंटरलाकिंग होगी।

By Prem Naranyan Dwivedi Edited By: Vivek Shukla Updated: Sat, 12 Oct 2024 07:44 AM (IST)
Hero Image
ढ़ाई घंटे देरी से चलेगी वंदे भारत ट्रेन। जागरण

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। सेमी हाईस्पीड ट्रेन 22550 वंदे भारत 27 अक्टूबर को प्रयागराज से 150 मिनट विलंब से चलेगी। इसी दिन 20104 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस गोरखपुर से 60 मिनट विलंबित होगी। विभिन्न तिथियों में 18 ट्रेनें विलंब और नियंत्रित कर चलाई जाएंगी।

इसके अलावा विभिन्न रूटाें पर चलने वाली दस ट्रेनें रास्ते में रोककर चलाई जाएंगी। रेलवे प्रशासन ने और सात ट्रेनों का मार्ग बदल दिया है।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार 17, 20, 22, 24 एवं 27 अक्टूबर को 14009 बापूधाम मोतिहारी-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस तथा 15 से 28 अक्टूबर तक चलने वाली 15082 गोमती नगर-नकहा जंगल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

इसे भी पढ़ें-कानपुर IIT की पीएचडी छात्रा ने फंदा लगाकर दी जान, एक साल में चौथी आत्‍महत्‍या से हड़कंप

रास्ते में रुककर चलने वाली ट्रेनें

  • - 18 व 25 अक्टूबर को 02575 हैदराबाद-गोरखपुर स्पेशल गोमती नगर में रुक जाएगी। 20 व 27 अक्टूबर को 02576 गोरखपुर-हैदराबाद गोमती नगर से दोपहर 12: 45 बजे से चलेगी।
  • - 14 व 21 अक्टूबर को 09111 वडोदरा-गोरखपुर स्पेशल गोमतीनगर में रुक जाएगी। 16 व 23 अक्टूबर को 09112 गोरखपुर-वडोदरा स्पेशल गोमतीनगर से सुबह 09:30 बजे से चलेगी।
  • - 16 और 23 अक्टूबर को 15058 आनन्द विहार टर्मिनल-गोरखपुर एक्सप्रेस लखनऊ जंक्शन पर भोर में 02:00 बजे रुक जाएगी। 17 एवं 24 अक्टूबर को 15057 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस लखनऊ जंक्शन से 02:20 बजे से चलाई जाएगी।
  • - 14 से 24 अक्टूबर तक चलने वाली 15105 छपरा-नौतनवा एक्सप्रेस नौतनवा के स्थान पर गोरखपुर कैंट में सुबह 09:45 बजे पहुंचकर रुक जाएगी। 14 से 27 अक्टूबर तक 15106 नौतनवा-छपरा एक्सप्रेस गोरखपुर कैंट से शाम 05:35 बजे से चलाई जाएगी।

कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया।-जागरण


गार्डों के साथ ट्रेनों में फिर चढ़ने लगा 'लाइन बाक्स'

न्यायालय के आदेश पर गार्डों (ट्रेन मैनेजर) के साथ ट्रेनों में फिर 'लाइन बाक्स' चढ़ने लगा है। गोरखपुर जंक्शन पर स्टेशन प्रबंधन ने शुक्रवार को सत्याग्रह एक्सप्रेस में लाइन बाक्स चढ़ाने की शुरुआत की। रेलवे बोर्ड के आदेश पर पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल प्रशासन ने गार्डों के साथ चलने वाले लाइन बाक्स को बंद कर दिया था।

गार्डों को लाइन बाक्स की जगह ट्राली बैग दिया जाने लगा। इसको लेकर गार्ड और कर्मचारी संगठन फिर विरोध में उतर आए। आल इंडिया रेलवे गार्ड काउंसिल ने फिर से न्यायालय का दरवाजा खटखटाया और लाइन बाक्स बहाल कराने की गुहार लगाई।

इसे भी पढ़ें-श्रीकाशी विश्वनाथ के गर्भ में गिरे थे श्रद्धालु, अब ड्यूटी में लापरवाही पर पांच पुलिसकर्मी निलंबित

न्यायालय ने लाइन बाक्स को पुन: बहाल कर दिया है। लाइन बाक्स की वापसी पर आल इंडिया रेलवे गार्ड काउंसिल और पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ (पीआरकेएस) ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

ट्रेन में लाइन बाक्स चढ़ाते समय गार्ड काउंसिल के अनिल कुमार, रितेश कुमार, राकेश कुमार सिंह और पीआरकेएस के अरविंद कुमार सिंह, मनोज द्विवेदी, दया शंकर चौधरी और विश्व प्रकाश मिश्र आदि पदाधिकारी और गार्ड उपस्थित थे।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें