Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

प्लग निकाला बाइकों का, खड़े हो गए ट्रेनों के इंजन- जानें क्‍या है मामला..

रेलवे स्टेशन स्थित डीजल लॉबी के स्टैंड में खड़ी बाइकों के प्लग निकाले जाने से खफा लोको पायलटों ने कार्य ठप कर प्रदर्शन किया। इससे लगभग डेढ़ घंटे काम प्रभावित रहा।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Updated: Wed, 12 Jun 2019 10:17 AM (IST)
Hero Image
प्लग निकाला बाइकों का, खड़े हो गए ट्रेनों के इंजन- जानें क्‍या है मामला..

गोरखपुर, जेएनएन। रेलवे स्टेशन स्थित डीजल लॉबी के स्टैंड में खड़ी बाइकों के प्लग निकाले जाने से खफा लोको पायलटों ने कार्य ठप कर प्रदर्शन किया। इससे लगभग डेढ़ घंटे काम प्रभावित रहा। अधिकारियों ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।

रविवार रात 12 बजे के आसपास ड्यूटी से छूटने के बाद दर्जनों लोको पायलट लॉबी में साइन आफ कर अपनी बाइक के पास पहुंचे। काफी कोशिश के बाद भी उनकी बाइक स्टार्ट नहीं हुई। चेक करने पर पता चला कि बाइकों के प्लग गायब हैं। पता चला कि जीआरपी प्लग निकालकर ले गई है। लोको पायलट जीआरपी थाना पहुंचे। जीआरपी का कहना था लॉबी स्टैंड में कोई वाहन नहीं खड़ा कर सकता।

लोको पायलटों का कहना था कि स्टैंड उन्हीं लोगों के लिए बना है। इसी बीच नरमू के पदाधिकारी इंद्रेश कुमार और एमके महराज सहित बड़ी संख्या में लोको पायलट पहुंच गए। लोको पायलटों ने कार्य ठप कर थाने और लॉबी में प्रदर्शन शुरू कर दिया।

अधिकारियों के हस्‍तक्षेप से शांत हुआ मामला

सूचना मिलते ही संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंच गए और मामला शांत कराया। जीआरपी इंस्पेक्टर अश्विनी कौशिक ने बताया कि चोरी की घटनाएं बढ़ने के चलते कार्रवाई हुई थी। दरअसल कैब-वे व लॉबी पर अनधिकृत लोगों का प्रवेश बढ़ गया है।

स्टेशन प्रबंधन के अनुसार जीआरपी और आरपीएफ का संयुक्त अभियान बढ़ा दिया गया है। लोको पायलट निर्धारित वाहन स्टैंड में ही बाइक खड़ी करेंगे। नरमू के महामंत्री केएल गुप्ता ने कहा कि जीआरपी की यह कार्रवाई सर्वथा अनुचित है। यूनियन इसकी निंदा करती है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें