Railway News: देर से चल रही ट्रेनों ने बढ़ाई यात्रियों की परेशानी, साढ़े तीन घंटे की देरी से गोरखपुर पहुंची बाघ एक्सप्रेस
ट्रेनों की लेटलतीफी ने यात्रियों की परेशानी बढ़ा दी है। गोरखपुर जंक्शन पर यात्रियों की भारी भीड़ हो रही है। गोरखपुर-छपरा और वाराणसी रूट पर ट्रेनों की गति पटरी से उतरने के चलते दो से छह घंटा की देरी से चल रही हैं। शनिवार को साढ़े तीन घंटे की देरी से बाघ एक्सप्रेस गोरखपुर पहुंची। ऐसे में कोच में चढ़ने को लेकर धक्कामुक्की हुई।
By Jagran NewsEdited By: Pragati ChandUpdated: Sun, 29 Oct 2023 08:48 AM (IST)
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। ट्रेनों के विलंबन ने यात्रियों की परेशानी बढ़ा दी है। गोरखपुर-छपरा और वाराणसी रूट पर ट्रेनों की गति पटरी से उतर गई है। ट्रेनें दो से छह घंटा की देरी से चल रही हैं। शनिवार को यात्रियों की मुश्किलें और बढ़ गईं। यात्रियों के अलावा पीईटी परीक्षार्थियों के चलते गोरखपुर जंक्शन पर भीड़ बढ़ गई।
समय पर ट्रेन नहीं आई तो परेशान हो उठे यात्री
13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस पकड़ने के लिए सैकड़ों यात्री दोपहर 12 बजे ही प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंच गए। ट्रेन के पहुंचने का निर्धारित समय 12:40 बजे ट्रेन नहीं आई तो लोग परेशान हो उठे। ट्रेन साढ़े तीन घंटा की देरी से पहुंची तो कोचों में चढ़ने को लेकर धक्कामुक्की शुरू हो गई। बोगियों में सीट को लेकर कुछ समय के लिए अफरातफरी मच गई थी। बाघ एक्सप्रेस ही नहीं लखनऊ, गोरखपुर और छपरा रूट पर दर्जनों ट्रेनें विलंब से चल रही थीं।
यह भी पढ़ें, Vande Bharat Train: वंदे भारत की तरफ बढ़ा नौकरीपेशा व व्यवसायियों का रुझान, यात्री बोले- शानदार है ट्रेन पर ढीली हो रही जेब
वेटिंग हाल में भी बैठने की जगह नहीं बची
12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 3 घंटा, 12553 वैशाली एक्सप्रेस 2 घंटा, 15027 मौर्य एक्सप्रेस 3:30 घंटा, 14673 शहीद एक्सप्रेस 2:30 घंटा, 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस 1:30 घंटा तथा 15903 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस चार घंटे की देरी से चल रही थीं। मजबूर यात्री प्लेटफार्मों पर ट्रेनों का इंतजार कर रहे थे। वेटिंग हाल में भी बैठने की जगह नहीं बची थी।
यह भी पढ़ें, गोरखपुर के टॉप-10 माफियाओं में शामिल सुधीर सिंह की 200 करोड़ की संपत्ति जब्त, बदमाश पर दर्ज हैं 40 मुकदमे
बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को उठानी पड़ी सबसे अधिक परेशानी
गोरखपुर, देवरिया, भटनी, मैरवा, और छपरा रूट के यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। सर्वाधिक परेशानी, बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को उठानी पड़ी। यहां जान लें कि भटनी-पिवकोल नई बाईपास लाइन और दोहरीकरण की प्री नान इंटरलाकिंग चल रही है। इसके चलते ट्रेनों का संचालन प्रभावित है। कई ट्रेनें निरस्त हैं, अधिकतर मार्ग बदलकर चल रही है। जो निर्धारित रूट पर चल रही हैं, वह भी विलंबित हो जा रहीं। आठ नवंबर तक ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।