गोरखपुर का यह नया स्टेशन यात्रियों के लिए बनकर तैयार, कल से चलेंगी ट्रेनें, जानिए पूरा शेड्यूल
आने वाले दिनों में कैंट स्टेशन से ही नरकटियागंज छपरा और वाराणसी रूट पर चलने वाली पैसेंजर डेमू और मेमू ट्रेनें चलने लगेंगी। ट्रेन संचालन को लेकर परिचालन विद्युत सिग्नल यांत्रिक और इंजीनियरिंग विभाग ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। गोरखपुर कैंट स्टेशन से 13 मई से ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा। शुरुआत में गोरखपुर से नरकटियागंज और सिवान रूट की पैसेंजर ट्रेनें चलाई जाएंगी।
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। गोरखपुर कैंट स्टेशन से 13 मई से ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा। शुरुआत में गोरखपुर से नरकटियागंज और सिवान रूट की पैसेंजर ट्रेनें चलाई जाएंगी।
आने वाले दिनों में कैंट स्टेशन से ही नरकटियागंज, छपरा और वाराणसी रूट पर चलने वाली पैसेंजर, डेमू और मेमू ट्रेनें चलने लगेंगी। ट्रेन संचालन को लेकर परिचालन, विद्युत, सिग्नल, यांत्रिक और इंजीनियरिंग विभाग ने अपनी तैयारी तेज कर दी है।
संबंधित अधिकारी और कर्मचारी शनिवार को दिनभर तैयारियों में जुटे रहे। कैंट स्टेशन 20 करोड़ रुपये की लागत से सैटेलाइट टर्मिनल के रूप में विकसित हुआ है। ट्रेनें पांच प्लेटफार्म से चलने लगी हैं।
इसे भी पढ़ें- यूपी के इस शहर में 10 साल तक कोई विभाग नहीं खोद सकेगा सड़क, निर्माण से पहले ही पूरा करना होगा यह सब काम
एक, दो और तीन से नरकटियागंज तथा चार और पांच नंबर प्लेटफार्म से छपरा व वाराणसी रूट की ट्रेनें चल रही हैं। कैंट स्टेशन से ट्रेनों के चलने से गोरखपुर जंक्शन का लोड कम होगा। लोकल ट्रेनों का समय पालन दुरुस्त होगा। ट्रेनों की लेटलतीफी पर अंकुश लगेगा। अन्य एक्सप्रेस ट्रेनें भी समय से गोरखपुर पहुंच सकेंगी। स्थानीय लोगों की यात्रा सुगम होगी।
इसे भी पढ़ें-आगरा-बरेली में तेज हवा संग बारिश के आसार, गोरखपुर में गर्मी ने पकड़ी रफ्तारगोरखपुर कैंट से चलने वाली पैसेंजर ट्रेनें
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।- 05096 गोरखपुर-नरकटियागंज, सुबह 07:10 बजे से रवाना होगी।
- 05098 गोरखपुर-नरकटियागंज, रात 11:00 बजे से रवाना होगी।
- 05036 नकहा जंगल-सिवान, सुबह 05:40 बजे से रवाना होगी।