जालसाजी का यह खेल जानकर हो जाएंगे हैरान, बेटा बैठा था सामने, पुलिस बनकर कर रहा था इनकाउंटर
cyber crime रामढ़ताल क्षेत्र के रहने वाले व्यक्ति का बेटा नोएडा में रहकर नौकरी करता है। होली में वह छुट्टी लेकर घर आया था। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी के मोबाइल नंबर पर फोन आया और उधर से बोला गया कि उनके लड़के का इंनकाउंटर होने वाला है। कुछ ही देर का समय है बचाना है तो बचा सकते हैं।
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। फर्जी तरीके से लोगों के पास फोन कर उन्हें बेटे के जेल जाने की धमकी देने का मामला नहीं थम रहा है। रामगढ़ताल क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति के मोबाइल नंबर पर जालसाजों ने फोन कर उनके बेटे के इनकाउंटर की धमकी दी।
साथ ही कहा कि बचाना है तो तत्काल इस नंबर पर रुपये भेजों। गनिमत रहा कि फोन के समय व्यक्ति का बेटा उनके सामने ही बैठा था। इसी तरह का फोन गोरखनाथ थाना क्षेत्र के रहने वाले महेश शुक्ल के पास भी आया।
इसे भी पढ़ें- एक गलती और थानेदार ने गंवा दी नौकरी, जिस थाने पर था तैनात, वहीं की पुलिस ने भेजा जेल; जानिए क्या है पूरा मामला
फोन करने वाले ने महेश शुक्ल से कहा कि उनका लड़का कहां हैं, इस पर महेश ने बताया कि बाहर रहता है और पढ़ाई करता है। इस पर जालसाज ने कहा कि उनका लड़का तीन अन्य लड़कों के साथ एक मामले में पकड़ा गया है। उनके लड़के को छोड़कर अन्य तीन को जेल भेज दिया गया है।
अपने बेटो को बचना है तो एएसपी से बात कर लें। इसके बाद दूसरा जालसाज उनसे बात करते हुए कुछ रुपयों की मांग करता है। गनिमत रहा कि महेश शुक्ल ने जालसाजों की बातों को समझ लिया और फोन काट दिया।
इसे भी पढ़ें- बादल के छाने से सूरज के तेवर हुए ढीले, इस शहर में पांच दिनों तक होगी बारिश
वहीं रामढ़ताल क्षेत्र के रहने वाले व्यक्ति का बेटा नोएडा में रहकर नौकरी करता है। होली में वह छुट्टी लेकर घर आया था। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी के मोबाइल नंबर पर फोन आया और उधर से बोला गया कि उनके लड़के का इंनकाउंटर होने वाला है। कुछ ही देर का समय है बचाना है तो बचा सकते हैं।
थोड़ी देरी के लिए पत्नी घबड़ायी लेकिन उनके बगल में खड़े भांजे ने फोन ले लिया और फोन करने वाले जालसाजो से काफी देर तक बातचीत की। दोनों पीड़ितों ने कहा कि वाट्सअप काल में जिस युवक की फोटो दिख रही है वह पुलिस की वर्दी पहना हुआ है। शुरुआती नंबर पाकिस्तान का है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।