Gorakhpur News: युवक की पिटाई के बाद भिड़े दो पक्ष, मारपीट के बाद पथराव; आठ घायल
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां तीन दिन पहले मोहिउद्दीनपुर के टोला जंगल सेमरा में बाइक चलाने को लेकर दो समुदाय के युवकों के बीच विवाद हो गया था। कहासुनी के बाद मारपीट होने पर पहुंची पुलिस ने समझौता करा दिया। लेकिन मामला यही नहीं रुका। इसके बाद एक पक्ष ने दूसरे को पीट दिया।
जागरण संवाददाता,भटहट। गुलरिहा के मोहिउद्दीनपुर गांव में मंगलवार की शाम युवक को थप्पड़ मारने के बाद दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए।कहासुनी के बाद मारपीट व पथराव हो गया जिसमें दोनों पक्ष के आठ लोग घायल हो गए।
गंभीर रुप से घायल युवती समेत तीन लोगों को पुलिस ने बीआरडी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है। तीन आरोपितों को हिरासत में लेने के बाद ही अन्य की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।
तीन दिन पहले मोहिउद्दीनपुर के टोला जंगल सेमरा में बाइक चलाने को लेकर दो समुदाय के युवकों के बीच विवाद हो गया। कहासुनी के बाद मारपीट होने पर पहुंची पुलिस ने समझौता करा दिया। मंगलवार की शाम को गांव के गोलू उर्फ रमेश अपनी भांजी को गोद में लेकर जा रहे थे।
इसे भी पढ़ें-नौकरी का झांसा देकर सपा नेता ने नाबालिग से किया दुष्कर्म, नौकर भी शामिल
रास्ते में मिले अलीशेर ने पीट दिया। जानकारी होने पर गोलू के स्वजन पहुंचे और विरोध जताया तो दोबारा विवाद हो गया। कहासुनी होने पर दूसरे समुदाय के लोगों ने धावा बोलकर पथराव शुरू कर दिया जिसमें एक पक्ष की ज्योति, सन्नी, बृजेश, सुधाकर और दूसरे पक्ष के इमरान, अलीशेर, सबरे आलम एवं खुशबून निशा घायल हो गए।
गम्भीर रूप से घायल ज्योति व दूसरे पक्ष के अलीशेर एवं खुशबून को बीआरडी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।
इसे भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश में आज भारी बारिश की चेतावनी, IMD ने 60 जिलों के लिए जारी किया अलर्टएसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने गांव में पहुंचकर घटना की जानकारी लेने के साथ ही सीओ व थानेदार को आरोपितों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।पुलिस ने तीन आरोपितों को हिरासत में लिया है।ऐहतियात के तौर पर गांव में फोर्स तैनात की गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।