Gorakhpur News 20 दिन पहले युवती को गर्भ ठहरने की जानकारी हुई तो उसने प्रेमी को बताया। दवा देने के बाद भी राहत न मिलने पर गुरुवार को उसने नंदानगर में बुलाया । डाक्टर को दिखाने पर पता चला कि चार माह का गर्भ है । गर्भपात के बाद युवती की तबीयत बिगड़ गई और मृत्यु हो गई ।
जागरण संवाददाता, चिलुआताल। सिक्टौर बाजार के महुआतार स्थित आदि शक्ति मेडिसीन क्लिनिक में गुरुवार की शाम गर्भपात के बाद युवती की तबीयत बिगड़ गई। संचालक के साथ प्रेमी उसे गंभीर स्थिति में मेडिकल कालेज ले गया, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। शव लेकर भागते समय प्रेमी को पुलिस ने पकड़ लिया।
घटना के बाद क्लिनिक बंद कर संचालक फरार हो गया।
बिना पंजीकरण के चल रहे हास्पिटल को शुक्रवार की रात में प्रशासन व पुलिस की टीम ने सील कर दिया।
25 वर्षीय युवती का प्रेम संबंध कुशीनगर जिले के तवरेज आलम से था। छह माह से दोनों एक-दूसरे से मिलते जुलते थे। 20 दिन पहले युवती को गर्भ ठहरने की जानकारी हुई तो उसने तवरेज को बताया।
दवा देने के बाद भी राहत न मिलने पर गुरुवार को उसने नंदानगर में बुलाया।
गर्भपात के बाद बिगड़ गई युवती की तबीयत
डाक्टर को दिखाने पर पता चला कि चार माह का गर्भ है। अपने परिचित युवक से बात करने के बाद दोपहर बाद गर्भपात कराने के लिए युवती को लेकर तवरेज चिलुआताल के सिक्टौर बाजार, महुआतार स्थित आदि शक्ति मेडिसीन पर ले गया। पुलिस की जांच में पता चला कि संचालक विवेक सेठ ने रात आठ बजे गर्भपात किया, जिसके बाद युवती की तबीयत बिगड़ गई।
जिसके बाद अचेतावस्था में उसे बीआरडी मेडिकल कालेज ले गए जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि युवती के पिता ने तवरेज के साथ ही हास्पिटल संचालक व एक अज्ञात सहयोगी के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या व गर्भपात करने का मुकदमा दर्ज कराया है। क्लिनिक को सील कर दिया गया है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सुबह दवा लेने के बहाने युवती घर से निकली थी...
स्वजन को रात में हुई जानकारी
सुबह दवा लेने के बहाने युवती घर से निकली थी। देर शाम तक घर न पहुंचने पर परिवार के लोगों ने खोजबीन की, लेकिन पता नहीं चला। थाने पर सूचना देने पर पता चला कि शाम को उसका लोकेशन मानीराम के पास मिला था। खोजबीन के बीच रात में 11 बजे मेडिकल कालेज में एक युवती का शव मिलने की जानकारी हुई। परिवार के लोग पहुंचे तो पहचान करने के साथ ही आरोपित के विरुद्ध तहरीर दी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।