Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

UP Board Topper: गोरखपुर में भाई-बहन ने क‍िया ज‍िला टाप, एक हाई स्‍कूल तो दूसरे ने इंटर में लहराया परचम

UP Board Gorakhpur Topper गोरखपुर में यूपी बोर्ड में भाई बहन ने परचम लहराया है। भाई ने हाई स्‍कूल तो बहन ने इंटर में टाप टेन में जगह बनाई है। खास बात यह क‍ि दोनो भाई बहन ग्रामीण क्षेत्र के स्‍कूल में पढ़ाई कर रहे थे।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Updated: Sun, 19 Jun 2022 12:24 PM (IST)
Hero Image
अपने माता प‍िता के साथ टापर अर्पित और श्रेया। - जागरण

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। इस बार के यूपी बोर्ड के परिणाम में जिले स्तर पर एक अद्भुत संयोग बना है। जिला टापर की सूची में भाई-बहन साथ-साथ हैं। भाई अर्पित को हाईस्कूल के जिला टापरों की सूची में छठा स्थान मिला है तो श्रेया इंटरमीडिएट की परीक्षा में जिले में दूसरा स्थान पाने में सफल हुई हैं। खास बात यह है कि दोनों कौड़ीराम क्षेत्र के एक कालेज सांकृत्यायन इंटर कालेज में पढ़ते हैं। भाई-बहन किसान पिता का अरमान पूरा कर रहे हैं।

एक ही स्कूल में पढ़ते हैं भाई-बहन, किसान पिता के अरमान को कर रहे पूरा

अर्पित व श्रेया के पिता रुद्र प्रताप पांडेय का आय का साधन कृषि है। उनकी माता सरिता देवी गृहिणी हैं। दोनों बच्चों का कहना है कि वह अलग-अलग क्षेत्र में अपनी प्रतिभा के जरिये स्थापित करके घर की आर्थिक स्थित मजबूत करना चाहते हैं। अर्पित सिविल सेवा में जाना चाहते हैं और श्रेया भी सिविल सेवा के जरिये ही आइपीएस बनना चाहती हैं। दोनों को विश्वास है कि उनका सपना पूरा होगा।

कालेज के प्राचार्य मुरलीधर त्रिपाठी ने बताया कि अर्पित व श्रेया दोनों ही कालेज की शान और मान हैं। वह इस जिम्मेदारी को बखूबी समझते हैं। दो टापरों वाले घर से रिजल्ट निकलने के बाद से बधाई देने वालों का तांता शुरू हुआ और रात तक चलता रहा। कालेज के प्रबंधक शिव कुमार पांडेय, राज बहादुर यादव, मधुसूदन शुक्ल, शंकर यादव, जगेश्वर तिवारी, संजीव कुमार आदि ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

हाईस्‍कूल के टापर

स्टूडेंट - स्कूल - अंक - प्रतिशत

आकाश निषाद जीपीएस इंटर कालेज चौरी चौरा 563/600 93.83%

मान्या सिंह कार्मल गर्ल्स इंटर कलेज 561/600 93.50%

शौर्य चौरसिया महात्मा गांधी इंटर कालेज 556/600 92.67%

वैष्णवी अग्रहरि एमपी इंटर कालेज रामदत्तपुर 555/600 92.50%

मो. हुमाम अजफर एमएसआ इंटर कॉलेज 554/600 92.33%

अर्पित पांडेय सांस्कृत्यायन इंटर कालेज गोरखपुर 553/600 92.33%

विनेक गुप्ता श्री मोतीलाल दुगहरा इंटर कालेज 553/600 92.17%

शानी चौरसिया जेएनएचएसएस इंटर कालेजश् खजनी 552/600 92.17%

खुशबू प्रजापति सोना देवी इंटर कालेज बैजनाथपुर 551/600 92.00%

अंशिका प्रजापति जमुना प्रसाद इंटर कॉलेज मानीराम 551 91.83%

इंटरमीडिएट परीक्षा में गोरखपुर के टाप टेन विद्यार्थी

छात्र - स्कूल - अंक - प्रतिशत

कृष्ण कुमार मिश्रा पीपीडी इंटर कालेज, मछलीगांव 449/500 89.80 प्रतिशत

श्रेया सांस्कृत्यायन इंटर कालेज, मलावं 444/500 89.00 प्रतिशत

राहुल ङ्क्षसह महात्मा गांधी इंटर कालेज 445/500 88.80 प्रतिशत

लूबना गजल कार्मल गल्र्स इंटर कालेज 443/500 88.60 प्रतिशत

शालू ङ्क्षसह मुरारी इंटर कालेज, सहजनवां 439/500 87.80 प्रतिशत

अन्नया सरस्वती विद्या मंदिर, आर्यनगर 430/500 86.00 प्रतिशत

आकाश यादव एसएलडी इंटर कालेज, ब्रह्मपुर 427/500 85.40 प्रतिशत

जाह्नवी ङ्क्षसह नेशनल इंटर कालेज, बड़हलगंज 426/500 85.20 प्रतिशत

दिव्या दूबे एनई रेलवे गल्र्स इंटर कालेज 425/500 85.00 प्रतिशत

शिवम शर्मा एससीएसएस इंटर कालेज, कैंपियरगंज 425/500 85.00 प्रतिशत।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें