UP Lok Sabha Election 2024: मतदाता सूची में नहीं है नाम तो करना होगा यह काम, बस सात मई तक कर सकेंगे आवेदन
गोरखपुर जिले में आचार संहिता लागू होने के बाद 72 घंटे के भीतर सभी प्रचार सामग्री उतार ली जाएगी। पहले 24 घंटे में सरकारी भवनों से 48 घंटे के भीतर रेलवे स्टेशन हवाई अड्डा बस स्टेशन पुलों सरकारी बसों ट्रेनों से प्रचार सामग्री उतारी जाएगी। 72 घंटे के भीतर निजी भवनों पर अनधिकृत रूप से लगी प्रचार सामग्री को हटा लिया जाएगा।
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। अठारहवीं लोकसभा के चुनाव की घोषणा हो चुकी है। आचार संहिता प्रभावी हो गई है। लेकिन, आपके पास अभी भी मतदाता बनने का अवसर है। बूथ लेवल आफिसर (बीएलओ) से संपर्क कर या आनलाइन माध्यम से सूची में अपना नाम, मतदान केंद्र एवं बूथ संख्या जरूर जांच लें। किसी कारण से यदि आपका नाम मतदाता सूची में छूट गया है, तो अभी भी मतदाता बन सकेंगे।
इसके लिए गोरखपुर में सात मई तक आनलाइन या आफलाइन माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। खजनी विधानसभा में छठवें चरण में मतदान होगा, इसलिए वहां 29 अप्रैल तक आवेदन किया जा सकेगा। एक सप्ताह का समय प्रक्रिया पूरी होने में लगेगा, यानी नामांकन के अंतिम तारीख तक मतदाता सूची में नाम जोड़ा जा सकेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी (डीईओ)/जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने दोनों चरणों में चुनाव कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन की ओर तैयारी पूरी की जा चुकी है। सभी बूथों को तैयार कर लिया गया है।
इसे भी पढ़ें- आयुर्वेद की 22 दवाओं में मिली मिलावट, दस पाई गईं नकली, शासन ने उठाया बड़ा कदम
गर्मी में चुनाव होने के कारण सभी बूथों पर पीने के पानी, छाजन की व्यवस्था की जाएगी। बूथों पर थोड़ी-थोड़ी दूर पर पांच-पांच कुर्सी लगाई जाएगी, जिससे लंबी लाइन होने पर लोग बैठ सकें। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों का विवरण तैयार किया जा चुका है। लगभग 20 हजार कार्मिकों की जरूरत होगी, इसके सापेक्ष 35 हजार लोगों की सूची तैयार की गई है।
आचार संहिता का सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, नेताओं को पालन करना होगा। जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई जा चुकी है। डा. गौरव ग्रोवर ने बताया कि सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। केंद्रीय बल गोरखपुर पहुंच चुके हैं। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएगा, सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी।
मतदान कार्य में लगे सभी अधिकारियों के साथ पुलिस मिलकर काम करेगी। किसी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बूथ से 100 मीटर की परिधि में कोई वाहन नहीं जाएगा। इस दौरान एडीएम प्रशासन पुरुषोत्तम दास गुप्ता, सीआरओ सुशील कुमार गोंड, उप जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार सिंह, एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह उपस्थित रहे।इसे भी पढ़ें-यूपी को मिलेगा नया पर्यटन केंद्र, CM Yogi के शहर में चार करोड़ से सजेगी ये अनोखी कोठी
यहां कर सकेंगे मतदाता बनने को आवेदनमतदाता बनने के लिए https://voters.eci.gov.in पर आवेदन किया जा सकता है। यहां मतदाता सूची को देखा जा सकता है। मतदाता पहचान पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं। मतदाता पहचान पत्र में सुधार के लिए आवेदन कर सकते हैं। पोलिंग बूथ का विवरण देखा जा सकता है। लोग अपने मोबाइल में वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप भी डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें भी नया मतदाता बनने से लेकर अन्य सुविधाएं प्राप्त होंगी। आफलाइन आवेदन के लिए अपने बीएलओ से संपर्क किया जा सकता है।
यहां होगा नामांकनजिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने बताया कि गोरखपुर में तीन लाेकसभा क्षेत्रों की सीमा आती है। संतकबीरनगर लोकसभा क्षेत्र की एक विधानसभा खजनी गोरखपुर में है। यहां छठवें चरण में मतदान होगा। गोरखपुर एवं बांसगांव सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र के लिए गोरखपुर में नामांकन होगा। गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र का नामांकन एडीएम एफआर के कोर्ट कक्ष में किया जाएगा। बांसगांव लोकसभा क्षेत्र के लिए नामांकन एडीएम भू राजस्व यानी सीआरओ के कोर्ट कक्ष में किया जाएगा।
सभा, रैली की अनुमति के लिए सिंगल विंडो सिस्टमई डिस्ट्रिक्ट कार्यालय में सिंगल विंडो स्थापित किया गया है। मुख्य राजस्व अधिकारी सुशील कुमार गोंड उसके प्रभारी होंगे। यहां सभी विभागों के नोडल अधिकारी उपस्थित रहेंगे और जनसभा, रैली, जुलूस, लाउडस्पीकर, चुनाव प्रचार के लिए वाहन, हेलीपेड एवं गैर वाणिज्यिक हवाई अड्डों के उपयोग की अनुमति के लिए आने वाले आवेदन 24 घंटे में निस्तारित करेंगे। राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों को कार्यक्रम की अनुमति के लिए कम से कम 48 घंटे पहले आफलाइन या आनलाइन आवेदन करना होगा। किसी एक विशेष दिन के लिए एक से अधिक कार्यक्रम के लिए अलग से आवेदन करना होगा।
70 प्रतिशत से अधिक मतदान का लक्ष्यजिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस बार 70 प्रतिशत से अधिक मतदान का लक्ष्य है। इसके लिए पांच दिन पहले मतदाताओं के घर मतदाता पर्ची पहुंचाई जाएगी। इसके अतिरिक्त मतदाता जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जाएंगे। उन्होंने सभी मतदाताओं से मतदान की अपील की है।
चुनाव कार्यक्रमछठवां चरण
संतकबीरनगर लोकसभा के अंतर्गत खजनी विधानसभानामांकन शुरू होने की तिथि : 29 अप्रैलनामांकन की अंतिम तिथि : छह मईनामांकन पत्रों की जांच : सात मईनामांकन पत्रों की वापसी नौ मई- मतदान : 25 मईमतगणना : चार जूननिर्वाचन प्रक्रिया पूरी करने की अंतिम तिथि : छह जून
सातवां चरणगोरखपुर एवं बांसगांव सुरक्षित
नामांकन शुरू होने की तिथि : सात मईनामांकन की अंतिम तिथि : 14 मई
नामांकन पत्रों की जांच : 15 मई
नामांकन पत्रों की वापसी : 17 मई
- मतदान : एक जूनमतगणना : चार जून
निर्वाचन प्रक्रिया पूरी करने की अंतिम तिथि : छह जूननंबर गेमजिले में मतदाताओं की संख्या : 3645779पुरुष मतदाता : 1960560
महिला मतदाता : 1684968अन्य : 251मतदान केंद्रों की संख्या : 2064मतदेय स्थलों की संख्या : 3678बीएलओ की संख्या : 3678सुपरवाइजर की सख्या : 44718 से 19 वर्ष के मतदाता : 40007ईपी रेशियो : 68.46 प्रतिशतजेंडर रेशियो : 859दिव्यांग मतदाता : 2513180 साल से ऊपर के मतदाता : 66843100 साल से अधिक मतदाता : 122सेक्टर मजिस्ट्रेट : 293जोनल मजिस्ट्रेट : 32वल्नरेबल मतदान केंद्र : 26वल्नरेबल मतदान स्थल : 62क्रिटिकल मतदान केंद्र : 208क्रिटिकल मतदान स्थल : 347मतदान कार्मिकों की जरूरत : 20708मतदान कार्मिकों की उपलब्धता : 35034भारी वाहनों की जरूरत : 899भारी वाहनों की उपलब्धता : 1373हल्के वाहनों की जरूरत : 1078हल्के वाहनों की उपलब्धता : 1263ईवीएम की जरूरत : बैलेट यूनिट- 4414, कंट्रोल यूनिट- 4414, वीवीपैट- 478ईवीएम की उपलब्धता : बैलेट यूनिट- 5842, कंट्रोल यूनिट- 4755, वीवीपैट- 5105
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।