Move to Jagran APP

UP Lok Sabha Election: आज गोरखपुर समेत तीन सीटों की तैयारी पर चर्चा करेंगे सीएम योगी, इन सांसदों को देंगे चुनावी जीत मंत्र

UP Lok Sabha Election लोकसभा चुनाव को बिगुल बज चुका है। ऐसे में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में पहली बार चुनाव की तैयारी पर चर्चा करेंगे। वह गोरखपुर बांसगांव और संतकबीरनगर लोकसभा सीट की चुनाव संचालन समिति के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान तीनों प्रत्‍याशी सांसद रवि किशन गोरखपुर कमलेश पासवान बांसगांव और प्रवीण निषाद संतकबीरनगर मौजूद रहेंगे।

By Arun Chand Edited By: Vivek Shukla Updated: Thu, 04 Apr 2024 07:36 AM (IST)
Hero Image
UP Lok Sabha Election सीएम योगी ने देंगे चुनावी जीत का मंत्र।
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। UP Lok Sabha Election लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में पहली बार चुनाव की तैयारी पर चर्चा करेंगे।

वह चार अप्रैल को गोरखपुर पहुंचेंगे और सिविल लाइंस स्थित गोकुल अतिथि भवन में दोपहर एक बजे से गोरखपुर, बांसगांव और संतकबीरनगर लोकसभा सीट की चुनाव संचालन समिति के साथ बैठक करेंगे।

इसे भी पढ़ें- सूरज की गर्मी से लोग परेशान, इस शहर का तापमान रहा सबसे ज्‍यादा

क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने बताया कि बैठक में तीनों सांसद, राज्यसभा सांसद, सभी विधायक, एमएलसी, जिलाध्यक्ष, चुनाव के संयोजक और प्रभारी मौजूद रहेंगे। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री चुनाव संचालन को लेकर जरूरी दिशा निर्देश देंगे।

महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम दिन में एक बजे से आयोजित है। इसमें मीडिया का प्रवेश वर्जित रहेगा। छायाकार और इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार फोटो आदि लेकर बाहर निकल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें- वाहनों की प्रदूषण जांच में हो रहा था खेल, पता चलते ही विभाग ने खोज निकाला यह तोड़

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।